नैनीताल में आज केवल 34 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन, जानें कहां

विभाग शनिवार को भी टीकाकरण जारी रखेगा मगर टीकाकरण केंद्रों की संख्या सीमित रहेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को 34 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लोगों को लगाया जाएगा। जबकि 34 टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। जिले में अब वैक्सीन की केवल चार हजार डोज ही बची हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 01 May 2021 09:47 AM (IST) Updated:Sat, 01 May 2021 09:47 AM (IST)
नैनीताल में आज केवल 34 केंद्रों पर हो रहा वैक्सीनेशन, जानें कहां
जिले में वर्तमान में लोगों को कोविशील्ड की डोज ही लग रही है।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : जिले में कोरोना वैक्सीन की लगातार कमी बनी हुई है। ऐसे में आए दिन स्वास्थ्य महकमे को टीकाकरण केंद्र बंद करने पड़ रह हैं। इधर, विभाग शनिवार को भी टीकाकरण जारी रखेगा मगर, टीकाकरण केंद्रों की संख्या सीमित रहेगी। जानकारी के अनुसार शनिवार को 34 टीकाकरण केंद्रों में कोरोना का टीका लोगों को लगाया जाएगा। जबकि, 34 टीकाकरण केंद्र बंद रहेंगे। जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास अब वैक्सीन की केवल चार हजार डोज ही बची हैं।

कोविशील्ड की लग रही डोज

जिले में वर्तमान में लोगों को कोविशील्ड की डोज ही लग रही है। अब तक करीब दो लाख लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें 45 व 40 साल से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर शामिल हैं।

आज 9600 को लगेगा टीका

स्वास्थ्य विभाग द्वारा शनिवार को टीकाकरण केंद्रों में 9600 लोगों को कोविशील्ड का टीका लगाया जाएगा। इनमें 4750 हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 45 वर्ष से अधिक उम्र के 4850 लोग शामिल हैं।

यहां नहीं होगा टीकाकरण

बांबे अस्पताल, वेदांता नेत्रालय, सिटी अस्पताल, नीलकंठ अस्पताल, ऊषा बहुगुणा अल्फा हेल्थ, तिवारी मैटरनिटी अस्पताल, विवेकानंद अस्पताल, ब्रिजलाल अस्पताल, सेंट्रल हॉस्पिटल, मैट्रिक्स हॉस्पिटल, ब्रिजेश हॉस्पिटल रामनगर, साईं हॉस्पिटल, एसके नर्सिंग, सिद्धिविनायक अस्पताल।

यहां होगा टीकाकरण

हेल्थ केयर सेंटर हल्द्वानी, बेस अस्पताल हल्द्वानी, राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी, बैलपड़ाव पीएचसी, भीमताल सीएचसी, भवाली सीएचसी, महिला अस्पताल हल्द्वानी, कालाढूंगी सीएचसी, कानिया पीएचसी, ज्योलिकोट सीएचसी, मोटाहल्दू पीएचसी, बीडी पांडे अस्पताल नैनीताल, पदमपुरी पीएचसी, पांडे नवाड़, पीरूमदारा पीएचसी, रामगढ़ सीएचसी, संयुक्त चिकित्सालय रामनगर, सुयालबाड़ी सीएचसी, लालकुआं पीएचसी, बेतालघाट सीएचसी, कटना, गरमपानी सीएचसी, दौलतपुर पीएचसी, रामनगर नगर पालिका, ईसीएचएस पॉलीक्लिनिक हल्द्वानी, मालधनचौड़ पीएचसी, चोरगलिया पीएचसी, पॉलीशीट काठगोदाम, पतलोट एससी, पहाड़पानी एसएडी, बबियाड़ एससी, रानीबाग एसएडी, ओखलकांडा पीएचसी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी