नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप : तमिलनाडु को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड

तमिलनाडु में आयोजित नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने तमिलनाडु की जमीन पर उन्हें ही शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इधर क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर जिले के खिलाडिय़ों में हर्ष है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 27 Feb 2021 09:10 PM (IST) Updated:Sat, 27 Feb 2021 09:10 PM (IST)
नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप : तमिलनाडु को हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचा उत्तराखंड
चंडीगढ़ को 5-15, 13-25, 25-19, 25-16 से एवं तमिलनाडु को 18- 25, 25- 19, 25-13 और 25-15 से मात दिया।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : वेल्लूर तमिलनाडु में चल रही नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में उत्तराखंड के खिलाडिय़ों ने तमिलनाडु की जमीन पर उन्हें ही शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया है। इधर, क्वार्टर फाइनल में पहुंचने पर जिले के खिलाडिय़ों में हर्ष है।

उत्तराखंड वालीबाल की सब जूनियर बालक एवं बालिका टीम वेल्लूर, तमिलनाडु में हो रही नेशनल वालीबाल चैंपियनशिप में हिस्सा ले रही है। बालक एवं बालिका वर्ग की टीम ने रुद्रपुर स्पोट््र्स स्टेडियम में इस मैच को लेकर खूब पसीना बहाया है। लंबे समय के बाद खेल को लेकर उत्साहित खिलाडिय़ों ने जलवा दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बालक वर्ग का लीग मैच चंडीगढ़ और तमिलनाडु बीच हुआ, जिसमें उत्तराखंड की टीम ने चंडीगढ़ को 5-15, 13-25, 25-19, 25-16 से एवं तमिलनाडु को 18- 25, 25- 19, 25-13 और 25-15 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में स्थान सुनिश्चित कर लिया है। उत्तराखंड वालीबाल एसोसिएशन के अध्यक्ष डा. डीके सिंह ने बताया कि टीम पूरी लगन से मैच खेल रही है। निश्चित ही बालक वर्ग की टीम फाइनल में जीत का परचम लहराएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी