उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्राथमिक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण

उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अब राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के शिक्षक को बिना किसी औपचारिकता के 25 लाख रुपए का ऋण देगा। इस बाबत सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी में बैंक अधिकारियों व शिक्षक संगठन के नेताओं ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 09:25 AM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 09:25 AM (IST)
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्राथमिक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण
उत्तराखंड ग्रामीण बैंक प्राथमिक शिक्षकों को देगा 25 लाख रुपये का ऋण

संवाद सूत्र, भीमताल : उत्तराखंड ग्रामीण बैंक अब राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के शिक्षक को बिना किसी औपचारिकता के 25 लाख रुपए का ऋण देगा। इस बाबत सोमवार को क्षेत्रीय कार्यालय उत्तराखंड ग्रामीण बैंक हल्द्वानी में बैंक अधिकारियों व शिक्षक संगठन के नेताओं ने एमओयू पर हस्ताक्षर किए। लोन लेने के लिए उत्तराखंड ग्रामीण बैंक में वेतन का खाता होना चाहिए।

एमओयू में क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, नैनीताल जिले के मुख्य शिक्षा अधिकारी कमलेश कुमार गुप्ता, उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जिला अध्यक्ष मनोज तिवारी, जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार के हस्ताक्षर हैं। जिसके तहत उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन का प्रत्येक सदस्य किसी भी समय 25 लाख रुपये उत्तराखंड ग्रामीण बैंक से ले सकता है।

इसमें शिक्षक का वेतन का खाता भी उत्तराखण्ड ग्रामीण बैंक में होना अनिवार्य है। शिक्षक को संगठन की सदस्यता का प्रमाण पत्र लेकर जमा करना होगा। सदस्यता प्रमाण पत्र उत्तराखंड राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन के जनपद एवं ब्लॉक पदाधिकारियों द्वारा निर्गत ही मान्य होगा। एमओयू में साइन करने के दौरान क्षेत्रीय प्रबंधक महिपाल सिंह डसीला, वरिष्ठ प्रबंधक ऋण, तारा सिंह ढोडियाल, प्रबंधक ऋण अजय टोलिया, वरिष्ठ प्रबंधक टीआर टम्टा, प्रबंधक ऋण तरुणा सक्सेना व राज्य प्राथमिक शिक्षक संगठन नैनीताल के पदाधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी