रामनगर में खुली उत्‍तराखंड की पहली वाइल्‍ड लाइफ आर्ट गैलरी, पर्यटकों को मिलेगी कॉर्बेट व वन्‍यजीवों के स्‍वभाव की जानकारी

उत्तराखण्ड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को भा रही है। यहां कॉर्बेट के वे ज्‍यादातर वन्‍यजीव फोटो में कैद हैं जिन्‍हें देखने की हसरत लिए पर्यटक हर साल कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 18 Jan 2021 07:58 AM (IST) Updated:Mon, 18 Jan 2021 09:50 PM (IST)
रामनगर में खुली उत्‍तराखंड की पहली वाइल्‍ड लाइफ आर्ट गैलरी, पर्यटकों को मिलेगी कॉर्बेट व वन्‍यजीवों के स्‍वभाव की जानकारी
रामनगर में खुली उत्‍तराखंड की पहली वाइल्‍ड लाइफ आर्ट गैलरी, पर्यटकों को मिलेगी कॉर्बेट व वन्‍यजीवों के स्‍वभाव की जानकारी

रामनगर, जागरण संवाददाता : उत्तराखण्ड की पहली वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों को भा रही है। यहां कॉर्बेट के वे ज्‍यादातर वन्‍यजीव फोटो में कैद हैं जिन्‍हें देखने की हसरत लिए पर्यटक कॉर्बेट पार्क पहुंचते हैं। रिगोड़ा में स्‍थापित वाइल्ड लाइफ आर्ट गैलरी में दहाड़ते बाघ, धूल उड़ाते मदमस्त गजराजों के अलावा नाचते मयूर, कुलांचे भरते हिरनों के झुंडों की तस्वीरो के अलावा जमीन में रेंगने वाले विभिन्न प्रकार के जहरीले साँपो, अजगर की तस्वीरें देखकर अहसास होने लगता है कि कार्बेट एवं सीतावनी के वन क्षेत्रों में किस-किस प्रजाति के वन्यजीव विचरण करते हैं। 

 वाइल्‍ड लाइफ गैलरी में पक्षियों का भी खूबसूरत संसार है। वल्डलाइफ फोटोग्राफर दीप रजवार ने इसे है। दीप ने बताया कि इस आर्ट गैलरी को स्‍थापित करने का मकसद सिर्फ इतना है कि पर्यटक कॉर्बेट घूमने से यहां आकर ये जान सकते हैं कॉर्बेट में कैसे-कैसे वन्‍यजीव हैं। यहां उनको फोटोग्राफी आर्ट की खूबियां देखने को मिलेंगी। लोगों को पता चलेगा कि एक फोटो के लिए कैसे एक प्रोफेशनल फोटोग्राफ कई-कई भटकता रहता है।       

आर्ट गैलरी में कार्बेट के बारे में पूरी जानकारी 

आसमान मे मछली पकड़ कर उड़ते बाज की तस्वीरों को पर्यटक काफी पसंद कर रहे हैं। कॉर्बेट और सीतावनी के इतिहास व यहां पाए जाने वाले वन्यजीवों के स्वभाव की जानकारी भी पर्यटकों देखने सुनने को मिल रही है। एक प्रकार से पार्क भ्रमण से पहले पर्यटक यहां कॉर्बेट और सीतावनी पर्यटन जोन की पूरी जानकारी प्राप्त कर रहे हैं।

जागरूकता शिविर का रूप देंगे 

दीप कहते है कि आर्ट गैलरी को एक जागरूकता शिविर के रूप में संचालित करेंगे। जहां समय समय पर स्कूली बच्चों के लिए तरह तरह की वाइल्ड लाइफ़ से जुड़ी पाठशालाएँ आयोजित करायी जाएँगी जिनका उद्देश्य उनको पर्यावरण संरक्षण और वन्य जीवों की जानकारी देना होगा। लाइब्रेरी पर्यटकों के लिए साल भर खुली रहेगी। 

chat bot
आपका साथी