Uttarakhand Board Result 2021 : 31 जुलाई को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट

Uttarakhand Board Result 2021 हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। नवीं व 11 वीं में प्राप्तांकों के आधार पर ही हाईस्कूल व इंटर में छात्रों का रिजल्ट बनाया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 09:31 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 04:38 PM (IST)
Uttarakhand Board Result 2021 : 31 जुलाई को घोषित होगा उत्तराखंड बोर्ड का रिजल्ट
Uttarakhand Board Result 2021 : इसी हफ्ते घोषित होगा बोर्ड का रिजल्ट, न टॉपर घोषित होंगे, न मेरिट सूची बनेगी

रामनगर, जागरण संवाददाता : Uttarakhand Board Result 2021 : हाईस्कूल व इंटर का रिजल्ट 31 जुलाई को घोषित होगा। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद ने तैयारी शुरू कर दी है। नवीं व 11 वीं में प्राप्तांकों के आधार पर ही हाईस्कूल व इंटर में छात्रों का रिजल्ट बनाया गया है। इस बार न तो टॉपर घोषित किए जांएगे और न मेधावी छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची बनेगी। सीधे पास होने वाले छात्र-छात्राओं का रिजल्ट घोषित हो जाएगा। 

उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद द्वारा चार मार्च से 22 मार्च तक हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा आयोजित करानी थी। लेकिन कोविड संक्रमण के चलते शासन को परीक्षा रद्द करनी पड़ी थी। शासन द्वारा छात्रों को बिना परीक्षा दिए ही अगली कक्षा में प्रोन्नत करने का आदेश जारी किया गया। इसके बाद परिषद द्वारा छात्र-छात्राओं को उनके नवीं व 11 वीं के नंबरों के आधार पर अंक निर्धारण कर प्रोन्नत करने करने का निर्णय लिया गया। परिषद द्वारा एक जुलाई से रिजल्ट की कवायद शुरू कर दी गई थी। विद्यालयों से ऑफलाइन डाटा मंगाया गया। अब परिषद ने रिजल्ट बनाने का काम पूरा कर लिया है।

बता दें कि हाईस्कूल में व इंटर में परीक्षार्थियों ने आवेदन भरे थे। हाईस्कूल की परीक्षा में 148350 व इंटर में 122198 परीक्षार्थी शामिल थे। जिसमें हाईस्कूल में 145691 संस्थागत व 2664 व्यक्तिगत तथा इंटर में 118135 संस्थागत व 4049 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं। परिषद की सचिव नीता तिवारी ने बताया कि 31 जुलाई को रिजल्ट घोषित होगा। बोर्ड सभापति 31 जुलाई को प्रातः 11 बजे रिजल्ट घोषित होगा।

chat bot
आपका साथी