लालकुआं में कॉलेज प्रबंध समिति की सदस्यता प्रक्रिया को लेकर हंगामा

लालकुआं में जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रबंध समिति की सदस्यता प्रक्रिया को लेकर हुआ हंगामा। मामला बढ़ता देख प्रबंधक व स्कूल स्टाफ अपने घरों को चले गए। ऐसे में ग्रामीण स्कूल प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए।

By Edited By: Publish:Sat, 26 Sep 2020 08:06 AM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 08:06 AM (IST)
लालकुआं में कॉलेज प्रबंध समिति की सदस्यता प्रक्रिया को लेकर हंगामा
जनता इंटर कॉलेज में हंगामा खड़ा कर दिया।

लालकुआं, जेएनएन : बिंदुखत्ता के जड़ सेक्टर स्थित जनता इंटर कॉलेज में शुक्रवार को प्रबंध समिति की सदस्यता प्रक्रिया पर क्षेत्रवासियों ने गंभीर आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मामला बढ़ता देख प्रबंधक व स्कूल स्टाफ अपने घरों को चले गए। ऐसे में ग्रामीण स्कूल प्रांगण में ही धरने पर बैठ गए। एसडीएम ने मामले की जांच खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी है। देर शाम प्रबंधक समिति ने सदस्यता प्रक्रिया निरस्त कर इस बाबत फिर से नोटिस जारी कर दिया। कॉलेज में प्रबंध समिति के चुनावों को लेकर सदस्यता प्रक्रिया चल रही है। शुक्रवार को विद्यालय से सदस्यता फार्म खरीदने की अंतिम तिथि थी।

इस दौरान सैकड़ों लोगों ने सदस्यता प्रक्रिया में धांधली करने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। ग्रामीणों का कहना था कि प्रबंध समिति के कुछ पदाधिकारी एक साथ कई फार्म खरीद कर ले जा रहे है जबकि अन्य लोगों को आधार कार्ड दिखाकर फार्म दिए जा रहे है। इसके अलावा एक ही नंबर के कई सदस्यता फार्म वितरित करने समेत कई गंभीर आरोप लगाए। हंगामा बढ़ता देख प्रबंधक व स्कूल स्टाफ अपने घरों को चले गए। इधर, ग्रामीण सदस्यता फार्मो व आधार कार्ड की गिनती करने की मांग को लेकर विद्यालय प्रांगण में धरने में बैठ गए। दोपहर बाद ग्रामीणों के शिष्टमंडल ने तहसील जाकर एसडीएम ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए सदस्यता प्रक्रिया की जांच करने की मांग की। एसडीएम ने खंड शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंप। देर सायं प्रबंधक रमेश कुनियाल ने सदस्यता व चुनाव प्रक्रिया निरस्त करने की घोषणा करते हुए सदस्यता प्रक्रिया को फिर से कराने के लिए नोटिस जारी कर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर दिया। समाचार लिखे जाने तक प्रदर्शनकारी जांच होने तक विद्यालय के कार्यालय को सीज करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे थे। इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी, पूर्व प्रबंधक भुवन जोशी, मनोज बसनायत, सुरेश सिंह सुयाल, कुंदन सिंह नेगी, दीपक सुयाल, राजेंद्र चौहान, भगवान सिंह धामी समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

पूरी पारदर्शिता के साथ सदस्यता प्रक्रिया की जा रही थी। लोगों को संदेह होने पर सदस्यता को निरस्त कर दिया। सदस्यता की अगली तिथि जल्द जारी की जाएगी। -रमेश कुनियाल, प्रबंधक जनता इंटर कालेज

chat bot
आपका साथी