Medical College Haldwani : कर्मचारी वेतन बढ़ाने और छात्र फीस घटाने की मांग पर अड़े

राजकीय मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मचारियों से लेकर एमबीबीएस के विद्यार्थी 20 दिन से अधिक समय से आंदोलनरत हैं। उपनल कर्मी कम वेतन दिए जाने से परेशान हैं। एमबीबीएस विद्यार्थियों की समस्या है कि उन्हें प्रतिवर्ष चार लाख रुपये फीस देनी है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 23 Sep 2021 09:44 AM (IST) Updated:Thu, 23 Sep 2021 09:44 AM (IST)
Medical College Haldwani : कर्मचारी वेतन बढ़ाने और छात्र फीस घटाने की मांग पर अड़े
मेडिकल कॉलेज हल्‍द्वानी : कर्मचारी वेतन बढ़ाने और छात्र फीस घटाने की मांग पर अड़े

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : राजकीय मेडिकल कॉलेज के उपनल कर्मचारियों से लेकर एमबीबीएस के विद्यार्थी 20 दिन से अधिक समय से आंदोलनरत हैं। उपनल कर्मी कम वेतन दिए जाने से परेशान हैं। एमबीबीएस विद्यार्थियों की समस्या है कि उन्हें प्रतिवर्ष चार लाख रुपये फीस देनी है। इसलिए फीस घटाई जाए। इस तरह के आंदोलन से कॉलेज प्रशासन से असहज हो गया है। व्यवस्थाएं प्रभावित हो गई हैं। प्राचार्य कई बार नोटिस जारी कर चुके हैं, लेकिन हड़ताली जिद पर अड़े हैं।

बुधवार को बुद्ध पार्क में धरने पर बैठे उपनल कर्मियों ने कहा कि हमें आंदोलन करते हुए 21 दिन बीत गए हंै। हम नहीं चाहते हैं कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज परेशान होते रहें। इसके लिए सरकार हमारी मांगें सुने। जल्द समस्या का समाधान करे। समान कार्य समान वेतन व नियमितीकरण की मांग पूरी करे। इस दौरान एसटीएच कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस बोरा, मोहन रावत, खेमराज साहू, प्रकाश जोशी, महेश कुमार, मुरली मनोहर भट्ट, राकेश, सुशील कुमार आदि शामिल रहे।

वहीं शाम को 5:30 बजे से 6:30 बजे तक एमबीबीएस करने वाले प्रथम व द्वितीय वर्ष के छात्र-छात्राएं मेडिकल कॉलेज गेट पर पहुंचे। हाथ में तख्तियां थामे हुए थे। उनका कहना था कि चार लाख रुपये प्रतिवर्ष फीस देना संभव नहीं है। सरकार को फीस कम करनी चाहिए। जबकि इतना अधिक शुल्क किसी भी राज्य में नहीं है। हिमाचल व जम्मू-कश्मीर जैसे पर्वतीय राज्यों में 50 हजार रुपये प्रतिवर्ष फीस है।

chat bot
आपका साथी