आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर जताया विरोध

डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मचारी अब विरोध के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शनिवार को कर्मचारी पीपीई किट पहनकर डिवाइडर पर बैठ गए और विरोध जताने लगे। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 08:53 AM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 08:53 AM (IST)
आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर जताया विरोध
आंदोलनरत उपनल कर्मचारियों ने पीपीई किट पहनकर जताया विरोध

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : डा. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय के उपनल कर्मचारी अब विरोध के लिए नए-नए तरीके अपना रहे हैं। शनिवार को कर्मचारी पीपीई किट पहनकर डिवाइडर पर बैठ गए और विरोध जताने लगे। कर्मचारियों ने कहा कि सरकार हमारे साथ अन्याय कर रही है।

उपनल कर्मचारी डेढ़ महीने से आंदोलनरत हैं। समान कार्य समान वेतन व नियमितीकरण की मांग को लेकर सरकार ने केवल दो से तीन हजार रुपये बढ़ाने का फैसला लिया है, लेकिन कर्मचारी सरकार के इस फैसले से आहत हैं। उनका कहना है कि 10 से 15 वर्ष से कार्यरत हैं। जान जोखिम में डालकर कोविड ड्यूटी की। अब सरकार हमें दो से तीन हजार रुपये देकर झुनझुना थमा रही है। यह घोर अन्याय है।

कर्मचारियों ने पीपीई किट पहना हुआ था। तिकोनिया स्थित बुद्ध पार्क के बाहर डिवाइडर पर खड़े थे। उसमें लिखा था, कोरोना योद्धाओं का अपमान करना बंद करे सरकार। एसटीएच उपनल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष पीएस बोरा ने कहा कि हमारी जायज मांगें हैं। सरकार को गंभीरता से सोचना चाहिए। आखिर हम कब तक इस तरह की जलालत झेलते रहेंगे। इस दौरान सुशील कुमार, अजय कुमार, राकेश कुमार, नेत्रपाल, मोनिका, वैजयंती, दीपक पांडे आदि शामिल रहे।

अस्पताल का काम हो रहा प्रभावित

एसटीएच में उपनल कर्मियों की हड़ताल की वजह से काम प्रभावित है। बाहर से कर्मचारियों को बुलाकर सफाई करवाई जा रही है। सबसे अधिक प्रभाव अस्पताल में भर्ती मरीजों पर पड़ रहा है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों ने आंख मूंद रखी हैं।

chat bot
आपका साथी