जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में कपकोट के उमेश का चयन, राज्य स्तरीय 3000 मीटर में रहा दूसरा स्थान

गांव के दूणी निवासी उमेश गड़िया ने एथलेटिक्स में अपना दमखम दिखाया है। राज्य स्तरीय 1500 मीटर में तीसरा जबकि 3000 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब वह जूनियर नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। युवक अपनी मेहनत के बलबूते यहां तक पहुंचा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 25 Jan 2021 04:41 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jan 2021 08:43 PM (IST)
जूनियर नेशनल एथलेटिक्स में कपकोट के उमेश का चयन, राज्य स्तरीय 3000 मीटर में रहा दूसरा स्थान
यह प्रतियोगिता छह से 10 फरवरी के बीच दिल्ली में आयेजित होगी।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : कपकोट तहसील के दूरस्थ्य क्षेत्र के पोथिंग गांव के दूणी निवासी उमेश गड़िया ने एथलेटिक्स में अपना दमखम दिखाया है। राज्य स्तरीय 1500 मीटर में तीसरा, जबकि 3000 मीटर में दूसरा स्थान प्राप्त किया है। अब वह जूनियर नेशनल में प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। गरीब घर से ताल्लुक रखने वाला युवक अपनी मेहनत के बलबूते यहां तक पहुंचा है।

उत्तराखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन ने अंडर 18 राज्य स्तरीय प्रतियोगिता 21 जनवरी व 22 जनवरी को देहरादून में आयोजित की। प्रतियोगिता में पोथिंग के उमेश गढ़िया द्वारा क्रमश 1500 और 3000 मीटर दौड़ में प्रतिभाग किया गया। जिसमें उन्होंने 1500 में तृतीय एवं 3000 में द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब वह जूनियर नेशनल एथेलेटिक्स प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। यह प्रतियोगिता छह से 10 फरवरी के बीच दिल्ली में आयेजित होगी। मामूली परिवार से ताल्लुक रखने वाला उमेश ने अपनी मेहनत से यह मुकाम पाया है। गांव से कपकोट में रहकर लगातार मेहनत की। उसने उतराखंड के कई अच्छे अकेडमी और क्षेत्रों से आने वाले एथलीट को पिछाड़ कर मेडल हासिल किया है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य भूपेश गढ़िया, हिमांशु जोशी, पूर्व विधायक ललित फर्स्वाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश ऐठानी समेत क्षेत्र के लोगों को इस उपलब्धि पर नाज है। इधर, खेल प्रेमियों में उनके राष्ट्रीय स्तर पर चयन होने पर खुशी की लहर दौड़ गई है। लोगों का कहना है कि इस तरह से सफलता मिलने पर अन्‍य खिला‍ड़‍ियों को प्रेरणा मिलती है। बच्‍चों में उत्‍साह बढ़ता है कि सिर्फ बड़े शहरों के युवाओं को ही नहीं बल्कि प्रत‍िभा हो तो कहीं से भी सफलता मिल सकती है।

chat bot
आपका साथी