हल्द्वानी में 900 रुपये का फ्लो मीटर 9000 में बेच रहे दो व्यापारी गिरफ्तार

मुखानी चौराहे के समीप स्थित सर्जिकल स्टोर में छापा मारकर कई फ्लो मीटर बरामद किए हैं। कारोबारी कार में फ्लो मीटर छिपाकर एमआरपी से चार गुना दाम वसूलकर जरूरतमंद लोंगो को बेच रहा था। सामान्य दिनों में ये फ्लो मीटर एमआरपी से आधे से भी कम दामों में बिकते हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 02:29 PM (IST) Updated:Wed, 05 May 2021 09:02 AM (IST)
हल्द्वानी में 900 रुपये का फ्लो मीटर 9000 में बेच रहे दो व्यापारी गिरफ्तार
फ्लो मीटर सामान्य दिनों में 700 से 900 रुपये तक बिकते हैं। उन्होंने एक कार में भी छिपाकर रखे थे।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना की दहशत के बीच मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस व जिला प्रशासन की संयुक्त छापेमारी मेंं दिल्ली के दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है। वहीं मुखानी थाना क्षेत्र में ई-रिक्शा पर जा रहे 30 आक्सीमीटर भी बरामद किए गए हैं। जिस पर मूल्य नहीं लिखा गया था।

ऑक्सीजन सिलेंडर के बढ़ते प्रयोग के बीच इससे जुड़े उपकरण बाजार से गायब हो गए हैं। ऐसे में चिकित्सा विभाग, जिला प्रशासन व पुलिस सभी मेडिकल उपकरणों की कमी का कारण तलाश कर रहे थे। सीओ सिटी शांतनु पराशर ने बताया कि पुलिस को एक आडियो मिला था। जिसके आधार पर हीरानगर पुलिस चौकी क्षेत्र में मेडिकल उपकरणों की कालाबाजारी कर रहे दो युवकों की सूचना मिली। एसओजी टीम ने ग्राहक बनकर युवकों से मोलभाव किया। इसके बाद उन्हें पकड़ा गया। हीरानगर पुलिस चौकी प्रभारी राजवीर नेगी ने बताया कि दोनों युवक दिल्ली के रहने वाले हैं। वह रामपुर रोड पर रहकर कालाबाजारी का कार्य कर रहे थे। आरोपित 40 वर्षीय प्रकाश पंत मूल निवासी तिलकनगर दिल्ली व 42 वर्षीय मनोज कुमार मूल निवासी भजनपुरा, विजय पार्क के समीप दिल्ली का है। दोनों आरोपितों के खिलाफ कालाबाजारी अधिनियम 3ए, आवश्यक वस्तु अधिनियम 3/7, महामारी अधिनियम 51बी व आइपीसी की धारा 420 के तहत मामला दर्ज किया गया है। कार्रवाई में एसपी क्राइम देवेंद्र पिंचा, नायब तहसीलदार हरीश बुद्धिस्ट आदि मौजूद थे।

जरूरतमंदों से वसूल रहे थे कई गुना दाम

कालाबाजारी कर रहे युवक  2200 रुपये एमआरपी के फ्लो मीटर को आठ से नौ हजार तक रुपये में बेच रहे थे। जबकि ये फ्लो मीटर सामान्य दिनों में 700 से 900 रुपये तक बिकते हैं। उन्होंने एक कार में भी फ्लो मीटर छिपाकर रखे थे। चौकी प्रभारी राजवीर नेगी ने बताया कि दोनों के कब्जे से 17 नग ऑक्सीजन रोटा मीटर, 22 नग आशा सिंगल स्टेट रेगुलेटर बरामद किए गए हैं।

ई-रिक्शा चालक से पूछताछ

मुखानी चौराहे पर ई-रिक्शा में लादकर ऑक्सीमीटर ले जा रहे चालक से भी पूछताछ की जा रही है। पैकिंग के ऊपर मूल्य प्रकाशित नहीं किया गया है। जबकि चालक भी इस संबंध में कोई स्पष्ट जबाब नहीं दे पा रहा है। सीओ शांतनु पराशर ने बताया कि जांच जारी है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी