अवैध कच्ची शराब के साथ लालकुआं में दो तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 104 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को देवरामपुर बैरियर हल्दुचौर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली है। तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:35 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:35 AM (IST)
अवैध कच्ची शराब के साथ लालकुआं में दो तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज
अवैध कच्ची शराब के साथ लालकुआं में दो तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज

लालकुआं, जागरण संवाददाता : लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 104 पाउच अवैध कच्ची शराब के साथ दो व्यक्तियों को देवरामपुर बैरियर हल्दुचौर के पास से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनकी बाइक भी कब्जे में ले ली है। तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के निर्देशानुसार जनपद नैनीताल पुलिस द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व क्रय विक्रय के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की देर शाम को को प्रभारी निरीक्षक लालकुआं संजय कुमार व एस एस आई रोहिताश सिंह के दिशा निर्देशन में कोतवाली क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

इस दौरान हल्दूचौड़ के देवरामपुर बैरियर के पास पंकज सिंह उर्फ शक्ति पुत्र स्वर्गीय पान सिंह निवासी इंद्रानगर 1 हाटाग्राम बिंदुखता लालकुआं को 54 पाउच व सागर सिंह पुत्र पान सिंह निवासी इंद्रानगर एक हाटा ग्राम बिंदुखता लालकुआं को 50 पाउच कच्ची शराब के साथ गिरफ्तार किया गया। जिनके खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत कराया गया है।

पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार, कॉस्टेबल गंगा सिंह व तरुण मेहता मौजूद थे। कोतवाली के वरिष्ठ उप निरीक्षक रोहिताश सागर ने कहा कि नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है। उन्होंने स्थानीय जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि किसी भी व्यक्ति को नशे का कारोबार करते हुए देखने पर उसकी सूचना पुलिस को दें।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी