Nainital Coronavirus News Update: कुमाऊं में दो पुलिसकर्मी समेत 119 पॉजिटिव, दो की मौत

कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को ही कुमाऊं में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा 119 पॉजिटिव मिले हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 14 Aug 2020 08:24 PM (IST) Updated:Sat, 15 Aug 2020 09:14 AM (IST)
Nainital Coronavirus News Update:  कुमाऊं में दो पुलिसकर्मी समेत 119 पॉजिटिव, दो की मौत
Nainital Coronavirus News Update: कुमाऊं में दो पुलिसकर्मी समेत 119 पॉजिटिव, दो की मौत

हल्द्वानी, जेएनएन : कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है। शुक्रवार को ही कुमाऊं में कोरोना संक्रमित दो मरीजों की मौत हो गई है। इसके अलावा पूर्व मंत्री के निजी सचिव व दो पुलिसकर्मियों समेत 119 पॉजिटिव मिले हैं।

नैनीताल जिले में 54 लोग संक्रमित मिले हैं। इनकी जांच आरटीपीसीआर के अलावा एंटीजन व ट्रूनेट के जरिये हुई है। वहीं हल्द्वानी निवासी 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह कोरोना संक्रमित थे। कई दिनों से बीमार थे। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने इसकी पुष्टि की। ऊधमसिंह नगर में पूर्व मंत्री तिलकराज बेहड़ की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। उनके संपर्क में आने वाले लोगों की भी जांच हुई थी। इसमें उनके निजी सचिव भी संक्रमित मिले हैं। वहीं जिले में 56 लोग कोरोना पॉजिटिव हैं। इसके अलावा बागेश्वर में दो, चम्पावत में पांच लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पिथौरागढ़ में दो पुलिसकर्मी एंटीजन टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए हैं। अल्मोड़ा के लिए राहत भरी खबर है। इस जिले में एक भी व्यक्ति संक्रमित नहीं मिला है।

यह भी पढें

प्रकाश ने 20 साल में 10 हजार से ज्यादा पौधे लगाए, 10 प्राकृतिक स्रोतों को किया पुनर्जीवित

chat bot
आपका साथी