Coronavirus : हल्द्वानी में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, जिले में मृतकों की संख्या 23 हुई

नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 05 Aug 2020 02:49 PM (IST) Updated:Wed, 05 Aug 2020 02:49 PM (IST)
Coronavirus : हल्द्वानी में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, जिले में मृतकों की संख्या 23 हुई
Coronavirus : हल्द्वानी में दो और कोरोना संक्रमितों की मौत, जिले में मृतकों की संख्या 23 हुई

हल्द्वानी, जेएनएन : नैनीताल जिले में कोरोना संक्रमित लोगों की मौत का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। कोरोना संक्रमण के कारण बुधवार को दो और लोगों की मौत हो गई। वहीं जिले में अब तक मरने वालों की संख्या 23 हो चुकी है। बात दें कि रविवार और सोमवार को पांच लोगों ने दम तोड़ा था।

शहर के 57 वर्षीय व्यापारी को सर्दी-जुकाम, बुखार की दिक्कत थी। वह कोरोना टेस्ट के लिए मिनी स्टेडियम गए थे, लेकिन उन्हें डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भेज दिया गया था। उन्हें हार्ट की भी दिक्कत थी। उनकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव थी। तबीयत बिगडऩे पर व्यापारी ने दम तोड़ दिया। इसके अलावा आजाद नगर निवासी 60 वर्षीय बुजुर्ग ने भी एसटीएच में दम तोड़ दिया है। वह पांच दिन से अस्पताल में भर्ती था। उसे भी बुखार व कई दिक्कतें थी। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने मौत की पुष्टि की है। वहीं, जिले में अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

कंटेनमेंट जोन में हो रही स्क्रीनिंग व टेस्टिंग

जिला प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग ने कंटेनमेंट जोन में स्क्रीनिंग के साथ ही टेस्टिंग बढ़ा दी है। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. रश्मि पंत ने बताया कि टनकपुर रोड पर सुबह 10 बजे से टेस्टिंग चल रही है। अब भी तक 10 लोगों की टेस्टिंग की जा चुकी है। डॉ. पंत ने बताया कि शहर के अन्य कंटेनमेंट जोन में भी एंटीजन टेस्ट किए जा रहे हैं। इस टेस्ट में आधे घंटे में ही रिपोर्ट आ जाती है।

chat bot
आपका साथी