झारखंड से उत्तराखंड लाकर अफीम बेचने वाले वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कार समेत साढ़े सात किलो अफीम बरामद

आरोपितों ने अपने नाम सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी सिरसा फार्म चौकी सिरसा कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरीराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नंबर 12 किच्छा बताया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में लाकर फुटकर में बेचते थे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 07:37 PM (IST) Updated:Wed, 06 Oct 2021 09:25 AM (IST)
झारखंड से उत्तराखंड लाकर अफीम बेचने वाले वाले दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार, कार समेत साढ़े सात किलो अफीम बरामद
एसटीएफ ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को किच्छा पुलिस के हवाले कर दिया है।

जागरण संवाददाता, किच्छा : एसटीएफ ने अफीम तस्करी के अंतरराज्यीय गिरोह के दो तस्करों को पकड़ लिया। उनके पास से साढ़े सात किग्रा अफीम बरामद हुई है। उनके द्वारा झारखंड से उत्तराखंड में तस्करी कर लाई जा रही थी। एसटीएफ ने पकड़े गए दोनों आरोपितों को किच्छा पुलिस के हवाले कर दिया है। उनके पास से बरामद ब्रेजा कार को भी सीज कर दिया है। 

डीजीपी अशोक कुमार के निर्देश पर एसएसपी एसटीएफ अजय कुमार ने सीओ पूर्णिमा गर्ग व निरीक्षक एमपी सिंह की अगुवाई में टीम का गठन किया था। मंगलवार सायं एसटीएफ व किच्छा पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए कृषि उत्पादन मंडी समिति किच्छा के पास घेराबंदी कर ब्रेजा कार नंबर यूके 06 एएक्स 5580 को रोक उसमें सवार दो लोगों को दबोच लिया। कार से सवार दो लोगों से एसटीएफ टीम ने साढ़े सात किग्रा अवैध अफीम बरामद कर ली।

पकड़े गए आरोपितों ने अपने नाम सतनाम सिंह पुत्र बलविंदर सिंह, निवासी सिरसा फार्म चौकी सिरसा कोतवाली बहेड़ी जनपद बरेली उत्तर प्रदेश, अमोलक मल्होत्रा उर्फ गोलू पुत्र हरीराम मल्होत्रा निवासी वार्ड नंबर 12 किच्छा बताया है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि वह उत्तराखंड में लाकर फुटकर में बेचते थे। एसटीएफ पकड़े गए नशे के कारोबार में लिप्त तस्करों से तस्करी से जुड़े लोगों के बारे में जानकारी जुटाने में लगी है। एसटीएफ को कई अहम जानकारी मिली है, जिसके आधार पर एसटीएफ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों पर शिकंजा कसने की रणनीति तैयार कर रही है।

पुलिस ने हजारों लीटर लहन किया नष्ट, 20 लीटर कच्ची शराब के साथ एक को दबोचा

बाजपुर : पुलिस ने जंगल में सुलग रही अवैध शराब की भठ्ठी तोड़ते हुए हजारों लीटर लाहन नष्ट किया। एक आरोपित को दबोच लिया। पुलिस ने 20 लीटर कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किए हैं।बेरिया दौलत चौकी प्रभारी मनोहर चंद पुलिस टीम के साथ ग्राम तोता बेरिया क्षेत्र में जंगल के अंदर गंगूली नदी किनारे छापेमारी कर कच्ची शराब बना रहे एक आरोपित को पकड़ लिया।

आरोपित ने अपना नाम ग्राम तोता बेरिया निवासी सरजीत सिंह उर्फ नेता पुत्र करनैल सिंह बताया। पुलिस ने भट्ठी ध्वस्त करते हुए गड्ढों में भरकर रखा गया हजारों लीटर लाहन नष्ट कर दिया। 20 लीटर तैयार कच्ची शराब के साथ ही शराब कसीदगी में प्रयोग होने वाले उपकरण दो टिन के ड्रम, दो प्लास्टिक के पाइप, एक पतीला, एक टिन का कनस्तर, दो मिट्टी की हांडिया आदि बरामद की। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस टीम में कांस्टेबल कुलदीप सिंह, जगदीश सिंह आदि शामिल थे।

chat bot
आपका साथी