कोरोना महामारी और उत्तराखंड पर दो दिवसीय सम्मेलन, जानिए हल्द्वानी में आज के प्रमुख आयोजन

महामारी के प्रभाव पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम निर्मला कांवेंट स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तमाम क्षेत्रों से सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता एडवोकेट्स विभिन्न आंदोलनों से जुड़े व तमाम लोग पहुंचेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 08:02 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 08:02 AM (IST)
कोरोना महामारी और उत्तराखंड पर दो दिवसीय सम्मेलन, जानिए हल्द्वानी में आज के प्रमुख आयोजन
राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति की बैठक पीडब्लूडी परिसर तिकोनिया में होगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी। ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क उत्तराखंड राज्य के तमाम जन संगठनों व संस्थाओं के साथ आज यानी चार व पांच दिसंबर को हल्द्वानी में कोरोना महामारी और उत्तराखंड विषय पर विभिन्न वर्गों पर महामारी के प्रभाव पर दो दिवसीय सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम निर्मला कांवेंट स्कूल में आयोजित किया जाएगा। इस दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए तमाम क्षेत्रों से सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता, एडवोकेट्स, विभिन्न आंदोलनों से जुड़े व तमाम लोग पहुंचेंगे।

ह्यूमन राइट्स लॉ नेटवर्क की स्टेट कॉर्डिनेटर उच्च न्यायालय नैनीताल की अधिवक्ता स्निग्धा तिवारी ने बताया कि शनिवार चार दिसंबर को प्रात: 10 बजे से आयोजित इस दो दिवसीय सेमिनार/ विमर्श में स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजग़ार, खाद्य सुरक्षा, श्रमिक, प्रवासियों, समाज के गरीब, बेरोजगार व वंचित तबकों, व्यवसायियों के जीवन पर पडऩे वाले प्रभावों पर और भविष्य की राह खोजने पर विचार होगा। उद्बोधन के बाद प्रथम सत्र में कोरोना काल व स्वास्थ्य पर अभिजीत, श्वेता मासीवाल व प्रभात ध्यानी विस्तृत रूप से अपनी बात रखेंगे।

 इसमें शामिल होने के लिए अल्मोड़ा से आए सामाजिक, राजनीतिक कार्यकर्ता पीसी तिवारी, रामनगर से प्रभात ध्यानी, हरिद्वार से जेपी बड़ौनी, नैनीताल समाचार के दिनेश उपाध्याय गंगा सभा के अध्यक्ष डॉ. दीपक शर्मा आदि लोग अपने साथियों के साथ पहुंच चुके हैं। इस सम्मेलन के आयोजन में गांव चलो अभियान, उत्तराखंड छात्र संगठन, महिला एकता परिषद, अमन, चेतना आंदोलन, नानीेसार बचाओ, उत्तराखंड बचाओ, वन पंचायत संघर्ष मोर्चा, भूमि बचाओ संघर्ष समिति, दरमोली पुल बनाओ संघर्ष समिति, समाजवादी लोक मंच, मेकिंग ए डिफरेंस बाय बीइंग ए डिफरेंस, महिला किसान अधिकार मंच, गंगा आह्वान, इन्क्लूसिव डेवलपमेंट फॉर एन्वायरमेंटल एंड लर्निंग फाउंडेशन आदि जनसंगठन शामिल हैं।

राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति की बैठक आज

हल्द्वानी: राजकीय पेंशनर्स संघर्ष समिति की बैठक पीडब्लूडी परिसर तिकोनिया में होगी। समिति के संयोजक वीर सिंह बिष्ट ने बताया कि बैठक अपराह्न 11 बजे से होगी। बैठक में पेंशनर्स की समस्याओं व संगठन के विस्तार पर चर्चा की जाएगी।

chat bot
आपका साथी