काशीपुर में शराब से लदी कार समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपित उप्र के हरदोई का

आरोपितों ने अपने नाम ग्राम सैधनाखेड़ा थाना सोरसा जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश तथा हाल टांडा चौराहा काशीपुर निवासी शुभम जायसवाल तथा हरिनगर वार्ड नंबर 16 रुद्रपुर निवासी रामङ्क्षसह बताए। तस्करी कर शराब बेचने जसपुर जा रहे थे। शुभम सेल्समैन जबकि राम ङ्क्षसह शराब के कारोबार से जुड़ा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 10:52 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 10:52 PM (IST)
काशीपुर में शराब से लदी कार समेत दो गिरफ्तार, एक आरोपित उप्र के हरदोई का
आरोपित ने बताया कि वह नानकमत्ता क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नशेडिय़ों को स्मैक बेचता है।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : कुंडा थाना पुलिस ने चेङ्क्षकग के दौरान फर्राटा भर रही कार को रुकवा लिया। तलाशी में तस्करी कर लाई जा रही अंग्रेजी शराब का जखीरा मिला। मामले में दो लोगों को गिरफ्तार कर धारा 60 आबकारी अधिनियम के अंतर्गत चालान कर दिया। कार भी सीज कर दी है।

थानाध्यक्ष कुंडा अरङ्क्षवद चौधरी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने मंडी चौकी के समीप सघन चेकिंग की। तेज रफ्तार कार को रोककर तलाशी ली तो नौ पेटी शराब बरामद हुईं। आरोपितों ने अपने नाम  ग्राम सैधनाखेड़ा थाना सोरसा जनपद हरदोई उत्तर प्रदेश तथा हाल टांडा चौराहा काशीपुर निवासी शुभम जायसवाल तथा हरिनगर वार्ड नंबर 16 रुद्रपुर निवासी रामङ्क्षसह बताए। तस्करी कर शराब बेचने जसपुर जा रहे थे। शुभम सेल्समैन जबकि राम ङ्क्षसह शराब के कारोबार से जुड़ा है।

नानकमत्ता में स्मैक के साथ युवक पकड़ा 

नानकमत्ता : पुलिस ने एक युवक को 4.10 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष योगेश कुमार ने  बताया कि मंगलवार को पुलिस टीम ने बाऊली साहिब तिराहे को जाने वाले रास्ते पर ग्राम दीननगर थाना नानकमत्ता निवासी जसवंत ङ्क्षसह को पकड़ा। तलाशी में पन्नी में स्मैक बरामद हुई। आरोपित ने बताया कि वह नानकमत्ता क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में नशेडिय़ों को स्मैक बेचता है। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर न्यायालय में पेश किया। जहां से जेल भेज दिया है। पुलिस टीम में एसआइ नवीन बुधानी, एसआइ धर्मेंद्र आर्या, कांस्टेबल लोकेश तिवारी भी थे।

chat bot
आपका साथी