स्कूल स्तर से करें विद्यार्थी परिषद को मजबूती देने का प्रयास : प्रदेश उपाध्यक्ष

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विभागीय बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए स्कूल स्तर से प्रयास करने को कहा गया। कुसुमखेड़ा स्थित हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में करीब 50 कार्यकर्ता मौजूद रहे।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 05:35 PM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 05:35 PM (IST)
स्कूल स्तर से करें विद्यार्थी परिषद को मजबूती देने का प्रयास : प्रदेश उपाध्यक्ष
स्कूल स्तर से करें विद्यार्थी परिषद को मजबूती देने का प्रयास : प्रदेश उपाध्यक्ष

हल्द्वानी, जेएनएन : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की विभागीय बैठक मंगलवार को हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए स्कूल स्तर से प्रयास करने को कहा गया। कुसुमखेड़ा स्थित हरगोविंद सुयाल इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में करीब 50 कार्यकर्ता मौजूद रहे। अतिथियों ने दीप जलाकर बैठक की शुरुआत की। प्रदेश उपाध्यक्ष बलराम प्रसाद ने कार्यकर्ताओं से संगठन की मजबूती के लिए कमर कस लेने को कहा।

कहा कि इस बार जिले में 10500 नए कार्यकर्ता संगठन के साथ जोड़े जाने का लक्ष्य रखा गया है। ऐसे में हर कार्यकर्ता को प्रत्येक स्कूल के छात्र-छात्राओं को संगठन में जोड़ने का प्रयास करना होगा। मुख्य अतिथि प्रान्त संगठन मंत्री प्रदीप शेखावत ने नगर कार्यकारिणी में नए दायित्वधारियों का स्वागत कर उन्हें शुभकामनाएं दी। उन्होंने प्रत्येक कार्यकर्ता से एकजुट होकर विश्व के सबसे बड़े छात्र संगठन को मजबूत करने का आह्वान किया। इस मौके पर क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनोज निखरा, रजत भट्ट, सुंदर आर्या आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी