कुमाऊं विवि व डीएसबी परिसर में प्रो. वल्दिया को दी श्रद्धांजलि

कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति प्रो. खड़क सिंह वल्दिया के निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। कुमाऊं विवि तथा डीएसबी परिसर में बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 04:38 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:05 AM (IST)
कुमाऊं विवि व डीएसबी परिसर में प्रो. वल्दिया को दी श्रद्धांजलि
कुमाऊं विवि व डीएसबी परिसर में प्रो. वल्दिया को दी श्रद्धांजलि

जागरण संवाददाता, नैनीताल : कुमाऊं विवि के पूर्व कुलपति प्रो. खड़क सिंह वल्दिया के निधन पर विभिन्न संगठनों ने शोक जताया है। कुमाऊं विवि के डीएसबी परिसर व विवि प्रशासनिक भवन में बुधवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। साथ ही उनकी उपलब्धियां व भूगर्भ विज्ञान विभाग में उनके योगदान को याद किया गया।

कुलपति प्रो. एनके जोशी ने इस दौरान कहा कि कुमाऊं विवि व भूगर्भ विज्ञान के क्षेत्र में उनके योगदान को हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर रजिस्ट्रार केआर भट्ट, एफओ एलआर आर्य, भूपाल सिंह करायत, कुलदीप सिंह, लक्ष्मण सिंह रौतेला, दीपक बिष्ट, नवल बिनवाल समेत अन्य कर्मचारी मौजूद रहे थे। डीएसबी परिसर में शोक सभा के बाद अवकाश घोषित कर दिया गया। शोकसभा में परिसर निदेशक प्रो. एलएम जोशी, राम सिंह गुंसाई समेत अन्य प्राध्यापक व कर्मचारी मौजूद थे। पूर्व विधायक डॉ. नारायण सिंह जंतवाल ने भी प्रो. वल्दिया के निधन पर शोक जताया। कहा कि वह हिमालय के सच्चे सपूत थे। उनका निधन समाज, उत्तराखंड के लिए बड़ी क्षति है। पूर्व सांसद डॉ महेंद्र पाल, विधायक संजीव आर्य, प्रसिद्ध भू विज्ञानी प्रो. सीसी पंत, प्रो. भगवान सिंह बिष्ट, प्रो. ललित तिवारी, अरविंद पडियार, प्रकाश पांडे समेत कई लोगों ने भी शोक प्रकट किया है।

भूवैज्ञानिक प्रो. केएस वल्दिया के निधन पर भीमताल विकासखंड के सौनगांव में शोकसभा हुई। जिसमें मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। उनकी स्मृति में पौधा लगाकर उनसे सीख लेने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में किशन भट्ट, सौन गाव की प्रधान लीलावती पड़लिया, मुकेश पलड़िया, मोहन जोशी समेत काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी