एलडी भट्ट अस्पताल काशीपुर की लिस्ट में इलाज, धरातल पर कोविड वार्ड ही चालू नहीं

सीएमएस एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय डा. पीके सिन्हा ने बताया है कि बुधवार दोपहर ही कोविड वार्ड शुरू किया गया है मगर कोविड मरीजों का इलाज अभी शुरू नहीं हुआ है। समाजसेवी दीपक बाली ने स्वयं के खर्च पर बेड संचालन की जिम्मेदारी ली है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 11:47 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 11:47 AM (IST)
एलडी भट्ट अस्पताल काशीपुर की लिस्ट में इलाज, धरातल पर कोविड वार्ड ही चालू नहीं
एक-दो दिन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बाद यहां मरीज भर्ती हो सकेंगे।

श्याम मिश्रा, काशीपुर। कोरोना के उपचार को लेकर सिस्टम के दावों और हकीकत में बड़ा फर्क है। शासन के पोर्टल पर कोविड अस्पतालों की सूची में काशीपुर का एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय ऐसी ही खामी को उजागर कर रहा है। पोर्टल के मुताबिक अस्पताल में कोरोना मरीजों का इलाज शुरू हो चुका है। यहां 21 ऑक्सीजन बेड और चार आइसीयू उपलब्ध हैं। जबकि वास्तविकता यह है कि यहां कोविड वार्ड ही बुधवार दोपहर बाद शुरू हुआ है। एक-दो दिन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के बाद यहां मरीज भर्ती हो सकेंगे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग की ओर से एक वेब पोर्टल 'कोविड19 डॉट यूके डॉट जीवओवी डॉट इन' लांच किया। इस पोर्टल के माध्यम से लोग घर बैठकर प्रदेश भर के अस्पतालों की स्थिति देख सकते हैं। इसमें अस्पताल में ऑक्सीजन बेड व आइसीयू की उपलब्धता और संपर्क नंबर भी दिया गया है। इस पोर्टल में शामिल एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय के बेड उपलब्धता वाले कॉलम में 21 ऑक्सीजन बेड और चार आइसीयू बेड दिखाए जा रहे हैं। पोर्टल के अनुसार ये सभी खाली चल रहे हैं। अस्पताल में बेड की उपलब्धता लगातार अपडेट भी हो रही है, लेकिन हर अपडेशन में बेड की स्थिति च्यों की त्यों रहती है।

सीएमएस एलडी भट्ट राजकीय चिकित्सालय डा. पीके सिन्हा ने बताया है कि बुधवार दोपहर ही कोविड वार्ड शुरू किया गया है मगर कोविड मरीजों का इलाज अभी शुरू नहीं हुआ है। समाजसेवी दीपक बाली ने स्वयं के खर्च पर बेड संचालन की जिम्मेदारी ली है। एक-दो दिन में सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लेने के बाद मरीजों को भर्ती करने की प्रक्रिया शुरू होगी। शासन से जारी वेब पोर्टल पर बेड उपलब्धता पता नहीं कैसे शो हो रही है। संभव है कोविड वार्ड संचालन की परमिशन के बाद अस्पताल का नाम दर्ज कर दिया गया हो।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी