अल्मोड़ा में चुनाव के मद्देनजर तीन निरीक्षक व 25 उपनिरीक्षकों के तबादले

एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण मनोयोग से निभाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी जल्द ही नए स्थानों पर पद भार ग्रहण कर लेंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 05:28 PM (IST)
अल्मोड़ा में चुनाव के मद्देनजर तीन निरीक्षक व 25 उपनिरीक्षकों के तबादले
निरीक्षक अजय लाल साह को साइबर सेल व संजय पाठक को चुनाव डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

जागरण संवाददाता, अल्मोड़ा : विधानसभा चुनाव को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने अपने महकमे में बड़े उलटफेर किए है। उन्होंने तीन निरीक्षकों व 25 उपनिरीक्षकों के तबादले किए हैं। निरीक्षक अजय लाल साह को साइबर सेल व संजय पाठक को चुनाव डेस्क की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

चुनावों को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्षों, निरीक्षकों के तबादले किए हैं। उपनिरीक्षक श्वेता नेगी प्रभारी यातायात सेल, गोविंद सिंह मेहता थानाध्यक्ष सल्ट, हरीश मेहरा थाना भतरौजखान, श्याम सिंह बोरा प्रभारी चौबटिया, सौरभ भारती प्रभारी चौकी मासी, सुनील धनिक प्रभारी चौकी जैंती, तरन्नमु सईद थाना लमगड़ा, सुनील कुमार थाना सल्ट, मोनी टम्टा कोतवाली अल्मोड़ा, बृजमोहन भट्ट कोतवाली अल्मोड़ा, हरी राम चौकी ताकुला, राजेंद्र सिंह बिष्ट थानाध्यक्ष द्वाराहाट, धर्मेंद्र कुमार कोतवाली अल्मोड़ा, ललित सिंह दिगारी थाना दन्या, सुनील सिंह बिष्ट कोतवाली रोनीखेत, जसविंदर सिंह थानाध्यक्ष लमगड़ा, सुशील कुमार थानाध्यक्ष दन्या, अजेंद्र प्रसाद थानाध्यक्ष सोमेश्वर, बरखा कन्याल थानाध्यक्ष महिला थाना, देवेंद्र सिंह सामंत प्रभारी चौकी मोरनौला, निखिलेश बिष्ट प्रभारी चौकी बग्वालीपोखर, सुरेंद्र रिंगवाल कोतवाली अल्मोड़ा, सुनील गोस्वामी प्रभारी चौकी लालकुर्ती, संजीव कुमार प्रभारी चौकी ताड़ीखेत, भूपेंद्र सिंह रंस्वाल एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट अल्मोड़ा की जिम्मेदारी सौंपी है।

वहीं तीन निरीक्षकों अजय लाल साह को प्रभारी साइबर सेल, योगेश उपाध्याय वाचक सीओ कार्यालय, संजय पाठक को प्रभारी चुनाव सेल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। सभी को तत्काल अपना-अपना पदभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं। एसएसपी पंकज भट्ट ने कहा कि सभी पुलिस अधिकारी अपनी जिम्मेदारी पूर्ण मनोयोग से निभाएं। किसी भी प्रकार की लापरवाही पर कार्रवाई की जाएगी। एसएसपी ने बताया कि चुनाव को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। सभी जल्द ही नए स्थानों पर पद भार ग्रहण कर लेंगे।

chat bot
आपका साथी