पंचायत चुनाव को लेकर आरओ, एआरओ और अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

पंचायत चुनाव कराने को लेकर शीतमत्स्य अनुसंधान संस्थान के सभागार में आरओ एआरओ जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 10:36 AM (IST) Updated:Wed, 18 Sep 2019 10:36 AM (IST)
पंचायत चुनाव को लेकर आरओ, एआरओ और अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
पंचायत चुनाव को लेकर आरओ, एआरओ और अधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण

भीमताल, जेएनएन : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर डीएम की अध्यक्षता में पहली बैठक आयोजित हुई, जिसमें शांतिपूर्वक, निर्भीक व निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए शीतमत्स्य अनुसंधान संस्थान के सभागार में आरओ, एआरओ, जोनल सेक्टर, मजिस्ट्रेट व प्रभारी अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी सविन बंसल ने बताया कि निर्वाचन लोकतंत्र का महत्वपूर्ण अंग है। इसको निष्पक्ष और पारदर्शिता के साथ संपन्न कराना सबका दायित्व है। उन्होंने निर्वाचन में तैनात सभी अधिकारियों से चुनाव को गंभीरता से लेने और सभी आरओ, एआरओ जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपनी-अपनी हस्त पुस्तिका का अध्ययन करने के निर्देश दिए। 

प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरओ, एआरओ, सेक्टर जोनल व प्रभारी अधिकारियों को सैद्धांतिक व व्यवहारिक प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर डॉ. महेश कुमार व प्रकाश जोशी ने दिया। इस दौरान वरिष्ठ पुलिस अधिकारी सुनील कुमार मीणा ने भी चुनाव से संबधित अपने अनुभव सांझा किए। इस दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कुमार, नोडल मजिस्ट्रेट प्रोटोकाल सीएस मर्तोलिया, नोडल मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह, विनोद कुमार, हरगिरी आदि थे। 

सरकारी या निजी भवनों में प्रचार सामग्री लगाने पर होगी कार्रवाई 

चुनाव में सरकारी या निजी भवनों में चुनाव सामग्री लगाने वाले प्रत्याशी पर संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत कार्रवाई होगी। वहीं जिस निजी संपत्ति पर प्रचार सामग्री लगी होगी उस भवन स्वामी या संपत्ति के मालिक की अनुमति होनी भी आवश्यक है। 

किसी भी प्रत्याशी का प्रचार नहीं कर सकते कर्मचारी   

मुख्य निर्वाचन अधिकारी संविन बंसल ने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रत्याशी का चुनाव-प्रचार कर्मचारी या अधिकारी नहीं कर सकते। ऐसा करते पाए गए तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

विकास भवन में कंट्रोल रूम खुला 

जिलाधिकारी ने बताया कि विकास भवन भीमताल में कंट्रोल रूम खोला गया है। कंट्रोल रूम को टेलीफोन नंबर  05942-248436 है और मोबाइल नंबर 94109-42000 है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों से अपने-अपने मोबाइल नंबर 24 घंटे खोले रखने को कहा। वहीं बताया कि अधिकारी प्रत्येक बूथ पर बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें। 

जिले में 530 मतदान केंद्र बनाए गए

जनपद में त्रिस्तरीय चुनाव 479 ग्राम पंचायतों में होने हैं। वहीं 266 क्षेत्र पंचायत और 27 जिला पंचायत के सदस्यों का चुनाव भी होना है। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले में 530 मतदान केंद्र बनाए गये हैं। चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए जिले को 42 जोन और 104 सेक्टर में बांटा गया है। 

chat bot
आपका साथी