live Nainital Coronavirus update: कुमाऊं में डेढ़ हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, यूएसनगर की चिंता बढ़ी

ऊधमसिंह नगर जिले में एक ही दिन में कुल 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 401 हो गई है। कुमाऊं में आंकड़ा 1391 तक पहुंच गया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 10 Jul 2020 08:18 PM (IST) Updated:Sat, 11 Jul 2020 10:49 AM (IST)
live Nainital Coronavirus update: कुमाऊं में डेढ़ हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, यूएसनगर की चिंता बढ़ी
live Nainital Coronavirus update: कुमाऊं में डेढ़ हजार के करीब पहुंचा आंकड़ा, यूएसनगर की चिंता बढ़ी

रुद्रपुर, जेएनएन : जिले में शुक्रवार को एक ही दिन में कुल 41 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह कुल संक्रमितों की संख्या 401 हो गई है। वहीं 292 लोग स्वस्थ होकर घर जा चुके हैं। जबकि 106 लोगों का कोविड केयर सेंटर में इलाज चल रहा है। काशीपुर क्षेत्र के लोग बारात में शामिल हुए थे। जिससे संक्रमण तेजी से फैल गया है। कुमाऊं में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 1391 पहुंच गई है। नैनीताल जिलेे में अब तक सर्वाधिक 564 सं‍क्रमित मिले हैं।

जिले में शुक्रवार को कुल 41 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। जिसमें वृहस्पतिवार की देर रात व शुक्रवार की शाम तक आए जांच परिणाम शामिल हैं। बाजपुर के टीचर कॉलोनी निवासी 70 वर्षीय वृद्ध के बाद उसका 45 साल का बेटा भी संक्रमित मिला है। चकरपुर बाजपुर में एक परिवार के तीन सदस्य संक्रमित हैं। जिसमें 56 व 30 वर्षीय महिला के साथ डेढ़ साल का मासूम भी शामिल है। चकरपुर में 62 वर्षीय झोलाछाप डाक्टर भी संक्रमण की चपेट में आ गया है। संजय कॉलोनी बाजपुर निवासी 35 वर्षीय मां, 16 वर्षीय बेटी व 12 साल का बेटा भी संक्रमित मिले हैं। सितारगंज में सुरेंद्र नगर निवासी 24 वर्षीय युवती भी संक्रमित मिली है। जसपुर क्षेत्र में आठ व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सरकारी अस्पताल के डॉ नरेश ने बताया कि मेन बाजार निवासी चार व्यक्ति एक ही परिवार के हैं। इस परिवार का एक व्यक्ति पहले से कोरोना पॉजिटिव था। अब जांच में पत्नी, मां तथा दो बच्चे संक्रमित पाए गए है। मोहल्ला नई बस्ती निवासी 28 वर्षीय महिला, ग्राम तीरथ नगर निवासी 12 वर्षीय बालक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सीएमएस एचके शर्मा ने बताया सभी पीड़ितों को उपचार के लिए जिला मुख्यालय भेजा जा रहा है। परिवार के सदस्यों को होम क्वॉरंटाइन किया गया है।

बरात में शामिल 24 संक्रमित

काशीपुर में बारात में शामिल तीन साल के मासूम सहित कुल 24 संक्रमित पाए गए हैं। जिसमें काजीबाग निवासी 24 वर्षीय युवक व अलीखां निवासी 36 वर्षीय महिला संक्रमित पाई गई है। कालीबस्ती में तीन साल का मासूम, 10 साल की बेटी, 29 वर्षीय युवक व 24 साल की महिला संक्रमित पाए गए हैं। मोहल्ला सिंघन निवासी 55 वर्षीय महिला, 31 वर्षीय युवक, 34 व 30 वर्षीय महिला, महुआखेड़ागंज निवासी 40 वर्षीय युवक, मोहनियागंज में 52 साल का व्यक्ति, आवास विकास में 34 साल की महिला व 12 साल का बेटा, खड़कपुर देवीपुरा में 18 व 47 साल की महिलाएं, मेन मार्केट काशीपुर में 45 वर्षीय महिला व 25 साल का युवक, कटोरा ताल निवासी 52 वर्षीय युवक, कवि नगर निवासी 35 वर्षीय महिला, नई सब्जी मंडी का 32 वर्षीय युवक, कटोराताल का 30 वर्षीय, काजीबाग का 24 वर्षीय युवक व आर्यनगर निवासी 59 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित पाए गए हैं।

यह भी पढें

आदमखोर के दहशत से निजात दिलाने के लिए बिजनौर से पहुंचे शिकारी, कई को कर चुके हैं ढेर 

काठगोदाम क्षे़त्र में हुई जोरदार बारिश के बाद रकसिया नाला उफनाया, कई जगह हुआ जलभराव 

chat bot
आपका साथी