नैनीताल में एससीईआरटी की ओर से मंडल स्तरीय संगीत-कला प्रतिभा प्रतियोगिता में अव्वल शिक्षक पुरस्कृत

मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहली बार शिक्षकों की प्रतियोगिता आयोजित कर सराहनीय प्रयास किया है। इससे छिपी प्रतिभा सामने आएंगी और संगीत व कला के प्रति बच्चे भी प्रेरित होंगे। उन्होंने विजेता शिक्षकों को बधाई दी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 06 Mar 2021 01:42 PM (IST) Updated:Sat, 06 Mar 2021 01:42 PM (IST)
नैनीताल में एससीईआरटी की ओर से मंडल स्तरीय संगीत-कला प्रतिभा प्रतियोगिता में अव्वल शिक्षक पुरस्कृत
संगीत प्रतियोगिता में 23, जबकि कला प्रतियोगिता में 12 शिक्षक विजेता घोषित किए गए हैं।

जागरण संवाददाता, नैनीताल : एससीईआरटी की ओर से आयोजित मंडल स्तरीय संगीत तथा कला अध्यापक प्रतिभा प्रतियोगिता के विजेता शिक्षकों को जीजीआइसी में आयोजित समारोह में सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त कुमाऊं संजय खेतवाल, अपर शिक्षा निदेशक माध्यमिक व बेसिक रघुनाथ लाल आर्य ने शिक्षकों को सम्मानित किया। मुख्य अतिथि अपर आयुक्त,  एडी एजुकेशन, जीजीआईसी की प्रधानाचार्या सावित्री  दुग्ताल, जीआईसी के प्रधानाचार्य आरएस अधिकारी ने दीप प्रज्ज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। छात्राओं ने सरस्वती वंदना व स्वागत गीत प्रस्तुत किया। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि शिक्षा विभाग ने पहली बार शिक्षकों की प्रतियोगिता आयोजित कर सराहनीय प्रयास किया है। इससे छिपी प्रतिभा सामने आएंगी और संगीत व कला के प्रति बच्चे भी प्रेरित होंगे। उन्होंने विजेता शिक्षकों को बधाई दी।

 अपर शिक्षा निदेशक ने बताया कि संगीत प्रतियोगिता में 23, जबकि कला प्रतियोगिता में 12 शिक्षक विजेता घोषित किए गए हैं। कला प्रतियोगिता के चित्र संयोजन में राइंका तिलसारी के हरिमोहन कंसेरी पहले, राइंका देवीथल के जर्नादन दूसरे व राइंका बरहैनी के रामलाल तीसरे स्थान पर रहे। चित्रांकन में राइंका चित्रेश्वर के कृष्ण चंद्र पहले, राइंका लोहाचैरा बागेश्वर की अनुराधा रानी दूसरे व राबाइंका पंतनगर की स्मिता पांडे तीसरे,  लोक चित्रकला में राइंका चम्पावत की ज्योत्सना बोहरा प्रथम, हाईस्कूल गलईकंधार बागेश्वर की भावना लोहनी द्वितीय व राइंका ल्वेशाल नैनीताल की सीमा आर्या तृतीय स्थान पर रहीं। संगीत प्रतियोगिता के शास्त्रीय संगीत वर्ग में जीजीआई चम्पावत की नमिता मुरारी प्रथम, जीजीआईसी हल्द्वानी की डिम्पल जोशी द्वितीय व जीजीआईसी रानीखेत की मीनाक्षी उप्रेती तृतीय, सुगम संगीत में राइंका भौर्सा के डॉ. हरीश जोशी पहले, राइंका चैखुटिया की चंद्रकला भट्ट दूसरे व जीजीआईसी पिथौरागढ़ की हंसा धामी तीसरे स्थान पर रहीं।

लोक संगीत वर्ग में राइंका बिविल चम्पावत के सुनील पांडे पहले, राइंका नामती चेटाबगड के दीवान कोश्यारी दूसरे व राइंका कौलाग के गोपाल पंत तीसरे स्थान पर रहे। विद्या वादन के शास्त्रीय वादन में जीजीआईसी वनभूलपुरा की मोहनी बंसल व लोकवादन में राइंका काफलीगैर बागेश्वर के हरीश राम अव्वल रहे। लोक नृत्य विद्या में हाईस्कूल भनार कपकोट के पंकज साह प्रथम, सुगम नृत्य में जीजीआईसी पिथौरागढ़ की रमा खर्कववाल प्रथम, जीजीआईसी खेतीखान की सुमन नेगी द्वितीय रहीं। लोकनृत्य में राइंका कौलाग की भुवनेश्वरी प्रथम, जीजीआईसी पिथौरागढ़ की सुकीर्ति विनोद द्वितीय रहीं। इस अवसर पर वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी पूरन सिंह बिष्ट, आलोक जोशी, जगमोहन रौतेला, ललित सती, कविता पांडेय, ज्योत्स्ना पपोला, प्रमोद कुमार समेत अन्य मौजूद रहे। संचालन डॉ उमा जोशी व जगमोहन रौतेला ने किया।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी