Covid Vaccination Nainital News : आज केवल 18 से 44 उम्र के लोगों को लगेगा टीका

Covid Vaccination Nainital News जिले में वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से 13 जून को 45 वर्ष से ऊपर को लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी। जिले में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 06:10 AM (IST)
Covid Vaccination Nainital News : आज केवल 18 से 44 उम्र के लोगों को लगेगा टीका
Covid Vaccination Nainital News : आज केवल 18 से 44 उम्र के लोगों को लगेगा टीका

हल्द्वानी, जागरण संवाददाता : Covid Vaccination Nainital News : जिले में वैक्सीन की उपलब्धता कम होने की वजह से 13 जून को 45 वर्ष से ऊपर को लोगों को वैक्सीन नहीं लगेगी। जिले में केवल 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए 18 केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 2800 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। एसीएमओ डा. रश्मि पंत ने बताया कि शनिवार को 4337 लोगों ने टीका लगवाया।

कोवैक्सीन की कल से लगाएं दूसरी डोज

एसीएमओ ने बताया कि 18 से 44 वर्ष के के जिन लोगों ने कोवैक्सीन की पहली डोज लगाई है। ऐसे लोग 14 जून को खालसा इंटर कॉलेज व गुरुतेग बहादुर इंटर कॉलेज में दूसरी डोज लगवा सकते हैं। इसके लिए 13 जून से कोविन एप में स्लॉट खुल जाएंगे।

तेेजी से कम हो रही मरीजों संख्या से राहत

एसटीएच में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से कम रही है। शनिवार को एसटीएच में 70 मरीज रह गए हैं। वहीं अस्थायी कोविड अस्पताल में 12 मरीज भर्ती किए हैं। वहीं जिले में 53 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

बारिश की वजह से एसटीएच में ओपीडी रही कम

एसटीएच में ओपीडी खुलने के दूसरे दिन मरीजों की संख्या कम रही। इसका कारण बारिश भी रहा। जनसंपर्क अधिकारी आलोक उप्रेती ने बताया कि शनिवार को 262 मरीज उपचार को पहुंचे। सबसे अधिक 49 मरीज मेडिसिन विभाग में पहुंचे। इसमें पेट दर्द से लेकर सामान्य बुखार के मरीज थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी