उत्तराखंड चुनाव में तीरथ सिंह रावत ही होंगे भाजपा का चेहरा : मदन कौशिक

सोमवार को काशीपुर में उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे पास पीएम मोदी जैसा नेतृत्व हो तो उनकी उपलब्धियों को जनता के सामने जरूर लेकर जाएंगे।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 05:23 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 05:23 PM (IST)
उत्तराखंड चुनाव में तीरथ सिंह रावत ही होंगे भाजपा का चेहरा : मदन कौशिक
आगामी 20 तारीख को वर्चुअल कार्य समिति की बैठक करेंगे।

जागरण संवाददाता, काशीपुर : भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने तमाम अटकलों को विराम लगाते हुए सीएम तीरथ को ही अगले चुनाव का चेहरा घोषित किया। सोमवार को काशीपुर में उन्होंने कहा कि अगला विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा। इस दौरान उन्होंने कहा हमारे पास पीएम मोदी जैसा नेतृत्व हो तो उनकी उपलब्धियों को जनता के सामने जरूर लेकर जाएंगे। कोविड काे लेकर कहा कि पहली लड़ाई हमारी चुनाव से पहले कोरोना पर जीत हासिल करने की है। इसके लिए पार्टी के कार्यकर्ता हर जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने में जुटे हैं।

मंडी गेस्ट हाउस में आयोजित कार्यक्रम में काशीपुर में विधायक हरभजन सिंह चीमा की जगह ने नए उम्मीदवारों की दावेदारी पर को लेकर पूछे गए सवाल पर पार्टी के अंदर चुनाव को लेकर प्रक्रिया होती है इसमें व्यवस्था बनाई जाती है। इसमें केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के पास यह निर्णय होता है। समय आने पर सभी संभावनाओं पर विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी जिस किसी को जो जिम्मेदारी देती है वह उसकाे निभाता है। कई वरिष्ठ नेताओं को संगठन की जिम्मेदारी दी गई है जिसे वह उसी तत्परता से निभा रहे हैं। हर प्रयास होता है कि हर कार्यकर्ता और हर नेता को उचित सम्मान मिले।

कोविड भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास को लेकर सरहाना करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पूरे कोविड काल में मुश्किल में फंसे लोगों के लिए हमारे कार्यकर्ताओं ने तन,मन और धन से पूरा प्रयास किया। कहीं राशन, आक्सीजन सिलेंडर पहुंचाया। छह जुलाई से हमने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने का एक प्रयास शुरू किया है जो पूरे प्रदेश स्तर पर चलाया जा रहा है। प्रदेश जैसे अनलॉक की तरफ बढ़ रहा है वैसे हमारी राजनीतिक रूप से आगे बढ़ने का काम करेंगे। आगामी 20 तारीख को वर्चुअल कार्य समिति की बैठक करेंगे। इस महीने के आखिरी में एक मंथन बैठक करेंगे जिसमें प्रदेश के 40 बड़े नेता आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

सर्वधर्म प्रार्थना सभा के आयोजन बेहतर पहल

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मदन कौशिक ने कोविड काल के असमय काल के ग्रास का शिकार लोगों को श्रद्धाजली देने के दैनिक जागरण की पहल सराहानीय है। पूरे प्रदेश में सभी एकजुट होकर इस मुहिम में आज अपनें बिछड़ोें को याद करते हुए कोरोना योद्धाओं की सलामती की दुआ मांग रहे हैं।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी