अंधड़ से हल्द्वानी में शहर के गांव तक घंटों उड़ाई बिजली, पानी की भी हुई परेशानी

तेज हवाओं से कठघरिया में 33केवी हाइटेंशन लाइन में टहनी गिर गयी। इससे आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली घर बंद होने से इससे जुड़े टीपीनगर फूलचौड़ बिजली घर भी बंद हो गए। बिठोरिया नंबर एक पीलीकोठी आदर्श नगर लामाचौड़ हरिपुर नायक रामपुर रोड में शाम तक आपूर्ति ठप रही।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 10:05 AM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 10:05 AM (IST)
अंधड़ से हल्द्वानी में शहर के गांव तक घंटों उड़ाई बिजली, पानी की भी हुई परेशानी
जगह-जगह 11केवी लाइन में फाल्ट आने से देर शाम तक बिजली की आंख-मिचौली चलती रही।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शनिवार की दोपहर तेज हवाओं के बरसात की वजह से हाइटेंशन लाइनों से लेकर लो टेंशन लाइनों में फाल्ट आ गया। इससे शहर से लेकर गांवों तक घंटों तक बिजली गुल रही। वहीं बिजली संकट की वजह से नलकूप भी नहीं चले और शाम की सप्लाई ठप रही। हजारों परिवार पहले बिजली और फिर पेयजल के लिए परेशान रहे।

तेज हवाओं से कठघरिया में 33केवी हाइटेंशन लाइन में टहनी गिर गयी। इससे बिजली घर से आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली घर बंद होने से इससे जुड़े टीपीनगर, फूलचौड़ बिजली घर भी बंद हो गए। बिठोरिया नंबर एक, पीलीकोठी, आदर्श नगर, लामाचौड़, हरिपुर नायक, रामपुर रोड के इलाकों में शाम तक आपूर्ति ठप रही। सवा चार बजे 33 केवी बिजली से आपूर्ति बहाल हुई, लेकिन जगह-जगह 11केवी लाइन में फाल्ट आने से देर शाम तक बिजली की आंख-मिचौली चलती रही।

वहीं, शहर के नैनीताल रोड, स्टेरियम रोड, कालाढूंगी रोड, रामपुर रोड व बरेली रोड में लाइनों में फाल्ट आने से 41 मिनट, 33केवी बिजली घर से जुड़े इलाकों में पौने दो घंटे, सेंट पाल फीडर से जुड़े इलाकों में दो घंटे, सुभाषनगर फीडर एक घंटे, मुखानी फीडर के इलाकों में दो घंटे व शहर में पौने तीन घंटे तक बिजली गुल रही। 33केवी बिजली घर रानीबाग से जुड़े रानीबाग व गौलापार तीन बजे से देर शाम तक बिजली गुल रही।

ऊर्जा निगम के विद्युत वितरण खंड शहर डिवीजन के अधिशासी अभियंता देवेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि जहां से बिजली आपूर्ति बाधित होने की शिकायतें आईं, उन इलाकों में कर्मचारियों को भेजकर आपूर्ति बहाल करायी जा रही है। गौलापार क्षेत्र में देर रात तक ऊर्जा निगम की टीमें फाल्ट ढूंढकर आपूर्ति बहाल करने में जुटी थीं। वहीं जलसंस्थान के अफसरों के मुताबिक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से नलकूपों का संचालन नहीं हो पाया। इससे गौलापार क्षेत्र, बिठोरिया, रामपुर रोड, फूलचौड़ व कालाढूंगी क्षेत्र के सैकड़ों इलाकों में शाम की सप्लाई नहीं हो पायी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी