चम्पावत में स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज

शनिवार को पुलिस टीम ने मुडिय़ानी से तुषार कुमार 19 पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मीना बाजार लोहाघाट को 1.52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को मैदानी क्षेत्र से खरीदकर लोहाघाट क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 02 Oct 2021 05:33 PM (IST) Updated:Sat, 02 Oct 2021 05:33 PM (IST)
चम्पावत में स्मैक के साथ तीन युवक गिरफ्तार, एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
कामरान खान उर्फ कम्मू व अमित मंडल को स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया।

जागरण संवाददाता, चम्पावत/टनकपुर : नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्रेक डाउन के तहत चम्पावत टनकपुर पुलिस को सफलता मिली। पुलिस ने 8.54 ग्राम स्मैक के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 

चम्पावत कोतवाली पुलिस ने बताया कि शनिवार को पुलिस टीम ने मुडिय़ानी से तुषार कुमार 19 पुत्र जितेन्द्र कुमार निवासी मीना बाजार लोहाघाट को 1.52 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। युवक ने पूछताछ में बताया कि वह स्मैक को मैदानी क्षेत्र से सस्ते दामों में खरीदकर लोहाघाट क्षेत्र में ऊंचे दामों पर बेचने का काम करता है। पुलिस टीम में एचपीयू प्रभारी ज्योति प्रकाश, एसआई हिमानी गहतोड़ी, कांस्टेबल जीवन सौन, दुर्गानाथ, सुनील आगरी, तुलसी प्रसाद भट्ट, पूरन सिंह शामिल रहे।

वहीं टनकपुर पुलिस टीम ने कल देर रात टैक्सी स्टैण्ड रोड से कामरान खान उर्फ कम्मू पुत्र रेहान खान व अमित मंडल पुत्र गौरव मण्डल निवासी अंबेडकर नगर वार्ड नंबर तीन को बाइक पर 04.00 ग्राम व 302 ग्राम कुल 7.02 ग्राम स्मैक परिवहन करते हुए गिरफ्तार किया। सीओ अविनाश वर्मा ने बताया कि तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि लोग नशीले पदार्थों का सेवन कर रहे और बेच रहे लोगों के खिलाफ पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चलाए हुए है। उन्होंने बताया कि दोनों के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। पुलिस टीम में कोतवाल हरपाल सिंह, एसएसआई सुरेंद्र सिंह खड़ायत, उप निरीक्षक कुंदन बोहरा, कॉन्स्टेबल गुलाम जिलानी, कैलाश राम, शैलेंद्र सिंह शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी