बागेश्वर में स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में कोविड कर्फ्यू के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस मिशन हौसला के तहत भी काम कर रही है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:57 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:57 PM (IST)
बागेश्वर में स्मैक के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार, मुकदमा दर्ज कर भेजा जेल
16.98 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : पुलिस ने 16.98 ग्राम स्मैक के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया है। उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपितों को अदालत में पेश किया जा रहा है। कोतवाली, झिरौली पुलिस और एसओजी टीम को चेकिंग के दौरान यह कामयाबी हासिल हुई। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक अमित श्रीवास्तव ने पत्रकार वार्ता में बताया कि जिले में कोविड कर्फ्यू के दौरान चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस मिशन हौसला के तहत भी काम कर रही है। युवाओं में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर प्रभावी अंकुश लगाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि कोतवाली पुलिस ने मगरु गधेरा, तहसील रोड के समीप संदिग्ध आरोपित धीरज थापा पुत्र धन सिंह 20 वर्ष से 4.16 ग्राम, आरोपित अर्जुन सिंह ऊर्फ राहुल बाल्मीकि पुत्र स्व. कालीचरा बाल्मीकी उम्र 26 वर्ष से 4.49 ग्राम स्मैक बरामद की। दोनों नुमाइशखेत निवासी हैं।

झिरौली पुलिस ने सिंदूरी तिराहे के पास संदिग्ध मनोज सिंह पुत्र रघुवर सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी हरसीला, कपकोट से पूछताछ की। उसके पास से 8.33 ग्राम स्मैक बरामद हुई। उन्होंने बताया कि तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट, 188, 269 और आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। आरोपितों को अदालत के समक्ष पेश किया जा रहा है। कोतवाली टीम में उपनिरक्षक प्रहलाद सिंह, त्रिवेणी प्रसाद, आरक्षी सुनील बहुगुणा, अशोक पंवार, भुवन बोरा, झिरौली टीम में उपनिरीक्षक जीवन सिंह चुफाल, आरक्षी विनोद चंद्र जोशी, राजेंद्र बिष्ट आदि शामिल थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी