नैनीताल में जनेऊ संस्कार में हुआ बवाल, युवती को जमकर पीटा, पुलिस ने तीन पर दर्ज किया केस

नैनीताल के समीपवर्ती बेल क्षेत्र में आयोजित जनेऊ संस्कार में किसी बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो कुछ लोगों ने एक युवती जमकर पीट दिया । युवती की तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 17 Jan 2021 03:52 PM (IST) Updated:Sun, 17 Jan 2021 03:52 PM (IST)
नैनीताल में जनेऊ संस्कार में हुआ बवाल, युवती को जमकर पीटा, पुलिस ने तीन पर दर्ज किया केस
नैनीताल में जनेऊ संस्कार में हुआ बवाल, युवती को जमकर पीटा, पुलिस ने तीन पर दर्ज किया केस

नैनीताल, जागरण संवाददाता : नैनीताल के समीपवर्ती बेल क्षेत्र में आयोजित जनेऊ संस्कार में किसी बात को लेकर ग्रामीणों में विवाद हो गया। मामला बढ़ा तो कुछ लोगों ने एक युवती जमकर पीट दिया । युवती की तहरीर पर तल्लीताल पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

बेल निवासी अंजू परगाई ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि बीते शुक्रवार को गांव में एक व्यक्ति के घर पर जनेऊ संस्कार समारोह आयोजित किया गया था। जहां उसके अलावा गांव के तमाम लोग पहुँचे हुए थे। समारोह में किसी बात को लेकर कुछ ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया। जब उसने इसका विरोध किया तो तीन लोग गाली गलौच और अभद्रता पर उतारू हो गए और उसके साथ मारपीट कर दी। इतना ही नहीं तीनों उसे जान से मारने की धमकी देने लगे। अन्य ग्रामीणों ने बीच बचाव कर तीनों को शांत करवाया।

युवती ने तीनों के खिलाफ  कार्रवाई की मांग की है। एसओ विजय मेहता ने बताया कि तहरीर के आधार पर बेल निवासी प्रताप सिंह, करन सिंह व गंगा सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 323, 504 व 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया गया है। जांच एसआई महेश राम को सौंप दी गई है।

chat bot
आपका साथी