हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ, जय श्री राम से गूंजा परिसर

कैदियों को आस्था के साथ मनोरंजन से जोड़ने के लिए हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला का मंचन शुक्रवार से शुरू हो गया। खास बात ये है कि रामलीला मंचन के सभी पात्र कैदी ही है। जेल अधीक्षक मनोज आर्य जी ने रामलीला मंचन का शुभारंभ किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 03:42 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 03:42 PM (IST)
हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ, जय श्री राम से गूंजा परिसर
हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला मंचन का शुभारंभ, जय श्री राम से गूंजा परिसर

हल्द्वानी, जेएनएन : कैदियों को आस्था के साथ मनोरंजन से जोड़ने के लिए हल्द्वानी जेल में तीन दिवसीय रामलीला का मंचन शुक्रवार से शुरू हो गया। खास बात ये है कि रामलीला मंचन के सभी पात्र कैदी ही है।

जेल अधीक्षक मनोज आर्य जी ने रामलीला मंचन का शुभारंभ किया। कैदियों ने बेहतर मंचन कर जमकर वाहवाही भी लूटी। जेल अधीक्षक ने बताया कि पिछले 15 दिनों से मंचन करने वाले कलाकार अभ्यास में जुटे थे। उस दौरान कैदियों ने देशभक्ति गाने, हास्य चुटकुले सुनाकर भी गुदगुदाया।

पहले दिन राम के शिक्षा ग्रहण करने जाने से लीला का मंचन हुआ। लक्ष्मण-परशुराम संवाद तक पहले दिन की लीला का मंचन हुआ। राम की भूमिका संदीप बिष्ट( सैंडी), लक्ष्मण की नरेश कश्यप, परशुराम जीवन सिंह, दशरथ व जनक का राधेश्याम सीता हिमांशु, रावण और ताडका का जितेंद्र चावला, विश्वामित्र का चंद्रबल्लभ जोशी ने मंचन किया।

महिला बंदी आज करेंगी रामलीला का मंचन

हल्द्वानी के वरिष्ठ जेल अधीक्षक ने बताया कि महिला बैरक में भी शनिवार को एक दिवसीय रामलीला का मंचन किया जाएगा। उस रामलीला के सभी पात्र महिला कैदी रहेंगी।

chat bot
आपका साथी