बिना अनुमति के किच्छा में कर रहे थे कोरोना की जांच, एसटीएफ और पुल‍िस ने महिला समेत तीन को पकड़ा

बिना अनमुति कोरोना संक्रमण की जांच की शिकायत पर एसटीएफ स्वास्थ्य विभाग व किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महिला के साथ नाबालिग को दबोच लिया गया। टीम ने मौके से तीन आरटीपीसीआर किट भी बरामद किए। आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Wed, 19 May 2021 08:21 AM (IST) Updated:Wed, 19 May 2021 08:21 AM (IST)
बिना अनुमति के किच्छा में कर रहे थे कोरोना की जांच, एसटीएफ और पुल‍िस ने महिला समेत तीन को पकड़ा
बिना अनुमति के किच्छा में कर रहे थे कोरोना संक्रमण की जांच, एसटीएफ और महिला समेत तीन को पकड़ा

किच्छा, जागरण संवाददाता : बिना अनमुति कोरोना संक्रमण की जांच की शिकायत पर एसटीएफ, स्वास्थ्य विभाग व किच्छा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में महिला के साथ नाबालिग को दबोच लिया गया। टीम ने मौके से तीन आरटीपीसीआर किट भी बरामद किए। उत्तराखंड टास्क फोर्स को किच्छा में यूनिटी पैथोलॉजिकल लैब में बिना अनुमति आरटीपीसीआर किट के माध्यम से कोरोना संक्रमण की जांच होने की सूचना मिली।

इस पर निरीक्षक एसटीएफ एमपी सिंह ने किच्छा पुलिस के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की टीम को लेकर मंगलवार शाम योजनाबद्ध तरीके से ग्राहक बनकर रंगे हाथ वहां कार्यरत युवक व युवती को दबोच लिया। कोरोना जांच के लिए सरकार द्वारा निर्धारित सात सौ रुपये के स्थान पर लैब संचालिका द्वारा 1,650 रुपये वसूले जा रहे थे। जांच में युवक नाबालिग निकला। पकड़ी गई महिला ने अपना नाम हिना खान पुत्री मो. मुजीब निवासी वार्ड सिरोली कलां थाना पुलभट्टा किच्छा बताया है। हिना खान लैब की अनुमति के साथ ही बरामद आरटीपीसीआर किट से संबंधित कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाई। पुलिस ने बरामद सामान जब्त कर आरोपित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

ये रहे टीम में शामिल

कुमाऊं प्रभारी निरीक्षक एमपी सिंह द्वारा गठित टीम में एसटीएफ के एसआइ केजी मठपाल, कांस्टेबल. गोविंद सिंह, चंद्रशेखर मल्होत्रा, गुरवंत सिंह, प्रमोद रौतेला, मनमोहन सिंह, राजेंद्र सिंह महरा, सुरेंद्र कनवाल, किच्छा पुलिस के एसआइ हेमचंद्र हरडिय़ा, महिला कांस्टेबल. सरिता, असिस्टेंट कमीश्नर राज्य कर ज्ञान सिंह, चिकित्सा अधीक्षक सीएचसी किच्छा डा. एचसी त्रिपाठी, लैब टेक्निशियन केपी श्रीवास्तव शामिल थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी