ऊधमसिंह नगर में नकली सैनेटाइजर की आशंका में हजारों का माल पकड़ा, जांच में जुटी विभाग की टीम

कुमाऊं मंडल में एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि नकली होने की आशंका के चलते 20 कैन और चार पेटी स्प्रे सैनेटाइजर बरामद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। नकली होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गोदाम में छापेमारी की जाएगी।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST) Updated:Mon, 17 May 2021 08:44 PM (IST)
ऊधमसिंह नगर में नकली सैनेटाइजर की आशंका में हजारों का माल पकड़ा, जांच में जुटी विभाग की टीम
ड्रग्स इंस्पेक्टर पकड़ा गया सैनेटाइजर असली है या नकली, इसकी जांच में जुट गए है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : हजारों रुपये कीमत का हल्द्वानी सप्लाई किया जा रहा सैनेटाइजर को स्पेशल टास्क फोर्स, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नकली होने की आशंका के चलते पकड़ लिया। फिलहाल ड्रग्स इंस्पेक्टर पकड़ा गया सैनेटाइजर असली है या नकली, इसकी जांच में जुट गए है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक नकली होने की पुष्टि होने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

सोमवार दोपहर स्पेशल टास्क फोर्स को सूचना मिली कि नकली सैनेटाइजर की खेप हल्द्वानी सप्लाई की जा रही है। इस पर एसटीएफ के कुमाऊं प्रभारी एमपी सिंह ने ड्रग्स इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को अवगत कराया। जिसके बाद पुलिस और एसटीएफ की अलग अलग टीम ने एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह, एसआई केजी मठपाल, ट्रांजिट कैंप एसओ विनोद फतर्याल के नेतृत्व में नैनीताल रोड पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान एक कार को रोकने पर उसमें 20 कैन सैनेटाइजर बरामद हुआ। पूछताछ में कार सवारों ने बताया कि सैनेटाइजर हल्द्वानी सप्लाई किया जा रहा है। बताया कि उनका गोदाम ट्रांजिट कैंप शिमला बहादुर में है। इस पर एसटीएफ और पुलिस ने शिमला बहादुर स्थित गोदाम में छापामार कार्रवाई कर सैंपल के लिए चार पेटी सैनेटाइजर स्प्रे कब्जे में ले लिया।सूचना पर सीओ सिटी अमित कुमार भी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान उन्होंने पुलिस और एसटीएफ अधिकारियों से जानकारी ली।

कुमाऊं मंडल में एसटीएफ प्रभारी एमपी सिंह ने बताया कि नकली होने की आशंका के चलते 20 कैन और चार पेटी स्प्रे सैनेटाइजर बरामद किया गया है। स्वास्थ्य विभाग जांच कर रहा है। नकली होने पर संबंधित के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गोदाम में छापेमारी की जाएगी।

ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार ने बताया कि नकली सैनेटाइजर की सूचना पर कुछ माल बरामद किया गया है। जिसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी