हल्द्वानी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 31 अक्टूबर तक होगी बिजली कटौती

अब शनिवार से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दोबारा बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत वितरण खंड शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट व ग्रामीण क्षेत्र के ईई दीनदयाल पांगती ने कटौती के बारे में सूचना पूर्व में जारी कर दी है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Sat, 16 Oct 2021 07:52 AM (IST) Updated:Sat, 16 Oct 2021 11:31 AM (IST)
हल्द्वानी शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में 31 अक्टूबर तक होगी बिजली कटौती
बताया कि 16 दिन बाद सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्य खत्म हो जाएगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : शहर और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मायूस करने वाली खबर है। आज से 16 दिन और बिजली झटका देगी। ऊर्जा निगम ने बिजली कटौती का दिन व समय तय कर दिया है। 

दीवाली के मद्देनजर हल्द्वानी में बिजली कटौती जारी है। नवरात्र में अष्टमी व नवमी पर दो दिन बिजली कटौती नहीं होने पर लोगों ने राहत की सांस ली थी। अब शनिवार से शहर व ग्रामीण क्षेत्र में दोबारा बिजली कटौती की जाएगी। विद्युत वितरण खंड शहरी क्षेत्र के अधिशासी अभियंता डीएस बिष्ट व ग्रामीण क्षेत्र के ईई दीनदयाल पांगती ने कटौती के बारे में सूचना पूर्व में जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि 16 दिन बाद सभी क्षेत्रों में बिजली कटौती की समस्य खत्म हो जाएगी। दोनों अधिकारियों ने जनता से सहयोग की अपील की है। 

शहर क्षेत्र में बिजली कटौती

16 अक्टूबर- मुखानी, काठगोदाम, शीशमहल, भुजियाघाट, तिकोनिया, राजपुरा, नवाबी रोड, सेंट पाल्स।

17 अक्टूबर- रानीबाग, केडी चौराहा।

18 अक्टूबर- गौलापार, काठगोदाम, हल्द्वानी।

19 अक्टूबर- केडी चौराहा हल्द्वानी।

20, 21, 22 अक्टूबर-गौलापार। 

23 अक्टूबर- सुभाषनगर, गौलापार। 

24 अक्टूबर- सुभाषनगर। 

25 अक्टूबर- गौलापार, रानीबाग। 

26 अक्टूबर- रानीबाग। 

27 अक्टूबर- काठगोदाम। 

28 अक्टूबर- सुभाषनगर। 

29 अक्टूबर- रानीबाग। 

30 अक्टूबर- गौलापार। 

31 अक्टूबर- काठगोदाम। 

(नोट-कटौती का समय सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक।)

chat bot
आपका साथी