रुद्रपुर में बंधक बना जबरन स्वीकार करवाई चोरी, कंपनी के एचआर समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज

रुद्रपुर में कंपनी में हुई चोरी को एचआर सहित अन्‍य लोगों ने गार्ड व वाहन चालाक से जबरन कबूल करवाई। उन्‍होंने दोनाें को बंधक बनाकर पिटाई की। बाद में लिखित में स्‍वीकार करवा कर वीडिओ भी बनाया। मामले की पुलिस जांच कर रही है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 22 Sep 2021 11:09 PM (IST) Updated:Wed, 22 Sep 2021 11:09 PM (IST)
रुद्रपुर में बंधक बना जबरन स्वीकार करवाई चोरी, कंपनी के एचआर समेत पांच के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस ने फैक्ट्री के एचआर सहित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

जागरण संवाददाता, रुद्रपुर : सुरक्षा कर्मी व वाहन चालक को बंधक बना उनसे फैक्ट्री में हुई चोरी की बात जबरन कबूलवाते हुए लिखित में ले लिया। सुरक्षा कर्मी की शिकायत पर पुलिस ने फैक्ट्री के एचआर सहित कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।

कालीचरण पुत्र डोरीलाल निवासी ग्राम मुडियाना, पो. ङ्क्षसघा थाना बिनावर जनपद बदायूं उत्तर प्रदेश ने पंतनगर थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके साथ तेजपाल पुत्र चोखे लाल सुरक्षा कर्मी व अनिल कुमार पुत्र नरेश चन्द्र वाहन चालक के रूप में  मै. परफैक्ट डायनामिक आटो प्रा.लि. प्लाट नंबर 10, सेक्टर-10 सिडकुल पंतनगर में कार्यरत हंै। 19 सितंबर की सुबह लगभग छह बजे चालक अनिल कुमार वाहन संख्या यूपी 21 बीएन 0376 को खाली कर गेट पर चेकिंग कराने के बाद वाहन गेट के बाहर ले गया। उसी दौरान कंपनी के एचआर विनोद व वैभव ने आकर वाहन रुकवाया और उसे कंपनी के अंदर ले गए। आरोप है उनका मोबाइल फोन जब्त कर पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद वह फैक्ट्री में हुई चोरी स्वीकार करने का दबाव बनाने लगे। सुबह लगभग आठ बजे सुरक्षा कर्मी तेजपाल अपनी ड्यूटी पर आया तो उसको भी कम्पनी परिसर में अलग स्थान पर ले जाकर पीटा गया। इसी दौरान कंपनी में कार्यरत अश्वनी, राघवेंद्र व शिवकुमार ने भी लात-घूसों, लाठी-डंडों व सरिया से पीटा। डरा-धमका कर कंपनी में जितना भी बैयङ्क्षरग चोरी हुआ है, उसे उनकी मिलीभगत से चोरी करना लिखित में कबूल करा वीडियोग्राफी करवाई। उसके बाद तीन डिब्बे बैयङ्क्षरग उनके वाहन में रख वाहन को गेट के पास खड़ा करवा दिया गया। एसओ मदन मोहन जोशी ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ आइपीसी की धारा 147, 148, 149, 323, 504, 506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

chat bot
आपका साथी