शावकों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो रही बाघिन

रामनगर के बिजरानी रेज में घूम रही बाघिन अपने दो शावकों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो रही है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 22 Oct 2020 06:27 PM (IST) Updated:Thu, 22 Oct 2020 06:27 PM (IST)
शावकों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो रही बाघिन
शावकों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो रही बाघिन

संवाद सहयोगी, रामनगर : बिजरानी रेज में घूम रही बाघिन अपने दो शावकों की सुरक्षा को लेकर आक्रामक हो रही है। यही वजह है कि गुरुवार को घास लेने जा रही महिलाओं ने दूर से बाघिन को देखने के बाद अपना रास्ता बदल लिया था। लेकिन अपने शावकों पर खतरा देख बाघिन महिलाओं के पीछे लग गई। इससे अंजान महिलाएं बातचीत करते हुए जा रही थी। इस बीच बाघिन ने सबसे पीछे चल रही राधा देवी पर हमला कर दिया। गुस्साई बाघिन ने वहा से जाने के बाद घायल महिला पर दोबारा हमले का प्रयास किया। सावधान बरकरार है खतरा

रामनगर : बाघिन बच्चों को लेकर आबादी के नजदीक जंगल में चोरपानी से आमडडा तक एक किलोमीटर के क्षेत्र में घूम रही है। ऐसे में सीटीआर प्रशासन को लोगों की सुरक्षा की चिंता बनी हुई है। सीटीआर प्रशासन ने आमडडा गाव व आसपास के क्षेत्र में अलर्ट जारी कर दिया है। ग्रामीणों से कहा गया है कि वे जंगल न जाएं। कोई भी घटना होने पर वह खुद जिम्मेदार रहेगे। सुबह व शाम जंगल के किनारे अंधेरे में नहीं घूमने की हिदायत भी दी गई है। -बाघिन द्वारा अब तक किए हमले-

3 जून- वनकर्मी जगदीश पर हमला

24 जुलाई- वन कर्मियों पर हमले का प्रयास

30 जुलाई -वन कर्मियों को बाघिन ने दौड़ाया

2 सितंबर- महिला पर हमला

20 अगस्त- घास लेने गई नाजरीन पर हमला

26 अगस्त- वनकर्मी गोपाल पर हमला

14 अक्टूबर- दो महिलाओं पर हमला

22 अक्टूबर-आमडंडा खत्ता में महिला पर हमला

chat bot
आपका साथी