गूगल मैप पर दिखेगा भीमताल औद्योगिक प्लाट का स्टेटस

मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने रामनगर-तेलीपुरा चिल्किया व कालाढूंगी-कोटाबाग मोटर मार्ग चौड़ीकरण मामले में तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए। जीएम उद्योग विपिन कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने उद्योग इकाइयों के लिए उद्यम पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Fri, 26 Feb 2021 05:33 PM (IST) Updated:Fri, 26 Feb 2021 05:33 PM (IST)
गूगल मैप पर दिखेगा भीमताल औद्योगिक प्लाट का स्टेटस
जिले की चार हजार इकाइयों में अभी तक कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : सिडकुल के अधीन आने वाले भीमताल औद्योगिक क्षेत्र में स्थित प्लाट का ब्योरा अब गूगल मैप पर उपलब्ध होगा। गुरुवार को सर्किट हाउस में आयोजित उद्योग मित्र समिति की बैठक में सिडकुल के क्षेत्रीय प्रबंधक कमल कफल्टिया ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इससे दिल्ली व दूसरे शहरों में बैठे उद्यमियों को नैनीताल में उपलब्ध खाली प्लाटों की जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे मुख्य विकास अधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने रामनगर-तेलीपुरा चिल्किया व कालाढूंगी-कोटाबाग मोटर मार्ग चौड़ीकरण मामले में तेजी से कार्यवाही के निर्देश दिए। जीएम उद्योग विपिन कुमार ने कहा कि भारत सरकार ने उद्योग इकाइयों के लिए उद्यम पंजीकरण अनिवार्य कर दिया है। जिले में स्थापित सभी उद्यमों को 31 मार्च, 2021 तक पंजीकरण कराना अनिवार्य है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह जरूरी है। जिले की चार हजार इकाइयों में अभी तक कम रजिस्ट्रेशन हुए हैं।

हिमालयन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष आरसी बिंजोला, सचिव मनोज डागा ने उद्यमियों के पुराने वैट के लंबित मामलों का मुद्दा उठाया। यहां राज्य कर उपायुक्त उर्मिला पिंचा, लीड बैंक प्रबंधक एमएस जंगपांगी, कोषाधिकारी सूर्य प्रताप सिंह, एआरटीओ कुलवंत सिंह, ईई ऊर्जा निगम डीडी पांगती आदि मौजूद रहे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी