Vaccination in Kumaon : 18 से अधिक उम्र वालों को आज लगाई जा रही पहली डोज, संक्रमित हैं तो अभी न लगवाएं टीका

ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप यदि पहली डोज लगाने जा रहे हैं और कोरोना संक्रमित हैं तो वैक्सीन न लगवाएं। इसके अलावा यदि पूर्व में एक डोज लगा ली है और दूसरी डोज लगाने से पहले आपकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाती है तो अभी वैक्सीन न लगाएं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 08:18 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 08:18 AM (IST)
Vaccination in Kumaon : 18 से अधिक उम्र वालों को आज लगाई जा रही पहली डोज, संक्रमित हैं तो अभी न लगवाएं टीका
सोमवार को 18 से 44 साल तक की उम्र के 6900 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : प्रदेश में सोमवार से 18 साल से 44 साल तक की उम्र वाले लोगों को आज कोरोना की पहली डोज लगाई जाएगी। इसके लिए बाकायदा वैक्सीन की खेप भी जिलों को पहुंचा दी गई है। यहां ध्यान रखने वाली बात ये है कि आप यदि पहली डोज लगाने जा रहे हैं और कोरोना संक्रमित हैं तो वैक्सीन न लगवाएं। इसके अलावा यदि पूर्व में एक डोज लगा ली है और दूसरी डोज लगाने से पहले आपकी रिपोर्ट पॉजीटिव आ जाती है तो भी वैक्सीन न लगाएं। दोनों स्थितियों में चार से आठ सप्ताह का इंतजार करना बेहतर रहेगा।

कुमाऊं में 6900 को लगेगा पहला टीका

कुमाऊं में आज सोमवार को पहले दिन 18 से 44 साल तक की उम्र के 6900 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगाई जाएगी। सबसे अधिक 2500 लोगों को टीका ऊधमसिंह नगर जिले में लगेगा।

कहां कितनों को लगेगा टीका

जिला           केंद्र                  लाभार्थी

अल्मोड़ा       15                     1100

बागेश्वर         04                     1000

चम्पावत        01                       300

यूएसनगर      05                      2500

नैनीताल        03                      1000

पिथौरागढ़      04                      1000

कुमाऊं में अब तक पौने नौ लाख का टीकाकरण

कुमाऊं के छह जिलों में अब तक आठ लाख 74 हजार 594 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज लगाई जा चुकी है। जिसमें स्वास्थ्य कर्मी, फ्रंट लाइन वर्कर, 45 व 60 साल से ऊपर वाले लोग शामिल हैं।

एसीएमओ नैनीताल डा. रश्मि पंत ने बताया कि कोरोना वैक्सीन का टीका लगाने से पहले कइ्र बातें जाननी जरूरी है। सबसे महत्वपूर्ण ये है कि यदि वैक्सीन लगाने से ठीक पहले यदि कोई व्यक्ति कोरोना संक्रमित हो जाता है तो उसे चार से आठ माह इंतजार करने के बाद वैक्सीन लगानी चाहिए।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी