द्वाराहाट महोत्सव की शाम रही लोक गायकों के नाम, वॉयस ऑफ द्वाराहाट व बूगी वूगी में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा

लोक कला केंद्र रामनगर के बैनर तेल माया उपाध्याय बिशन हरयाला रमेश बाबू गोस्वामी व कैलाश कुमार ने सुमधुर गीतों से देर रात तक समा बांधा। संस्कार लोक कला केंद्र की ओर से शिव आराधना ने दिल जीत लिया।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Wed, 10 Nov 2021 05:31 PM (IST) Updated:Wed, 10 Nov 2021 05:31 PM (IST)
द्वाराहाट महोत्सव की शाम रही लोक गायकों के नाम, वॉयस ऑफ द्वाराहाट व बूगी वूगी में प्रतिभाओं ने बिखेरा जलवा
बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में बच्चों व बड़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया।

जागरण संवाददाता, द्वाराहाट (अल्मोड़ा) : द्वाराहाट महोत्सव में लोक कलाकारों की दिलकश प्रस्तुति ने मुग्ध किया। विशुद्ध भारतीय संगीत पर आधारित शास्त्रीय नृत्य 'नमामि भारतम् नमो नम:..' खास आकर्षण रहा। बीती देर रात सुप्रसिद्ध लोकगायिका माया उपाध्याय आदि ने फन का जादू बिखेरा। वहीं बूगी वूगी व वॉयस ऑफ द्वाराहाट में भी उभरती कलाकारों ने जलवे बिखेरे। 

शीतला पुष्कर मैदान में द्वाराहाट महोत्सव की शाम उत्तराखंडी लोककलाकारों के नाम रही। लोक कला केंद्र रामनगर के बैनर तेल माया उपाध्याय, बिशन हरयाला, रमेश बाबू गोस्वामी व कैलाश कुमार ने सुमधुर गीतों से देर रात तक समा बांधा। संस्कार लोक कला केंद्र की ओर से शिव आराधना ने दिल जीत लिया। लोकगीत 'हाई काकड़ी चिलमा, नूड़ पिसौ सिलमा मोहना...' आदि पर दर्शक देर रात तक थिरके।

विहान लोक कला केंद्र- मां बाराही की स्तुति, पहाड़ी क्रिकेट हिरूवा बल्दा नृत्य नाटिका तथा जीजीआइसी की छात्राओं ने शास्त्रीय नृत्य 'नमामि भारतम् नमो नम:', डीआइसी के बच्चों ने 'डोला रे डोला रे डोला... व 'तेरी रंगीली पिछोडि़ कमला...' जबकि यूनिवर्सल कांवेंट के बाल कलाकारों ने कुमाऊंनी लोकगीत नृत्य से चार चांद लगाए। इधर बुधवार को दिन भर वॉयस ऑफ द्वाराहाट का खिताब जीतने के लिए उदीयमान गायकों ने अपनी अपनी प्रतिभा दिखाई। बूगी वूगी डांस प्रतियोगिता के जूनियर व सीनियर वर्ग में बच्चों व बड़ों ने कमाल का प्रदर्शन किया। 

आज होंगे ये कार्यक्रम 

वॉयस ऑफ द्वाराहाट और बूगी वूगी डांस का फाइनल। स्टार नाइट में लोकगायिका संगीता ढौंढियाल, दीपा नगरकोटी, प्रकाश कहाला, हार्मोनी द बैंड, बीके सामंत देंगी प्रस्तुति। देर शाम पुरस्कार वितरण समारोह। 

chat bot
आपका साथी