नेचर गाइड की लिखित परीक्षा पर परीक्षार्थी ने ही उठाए सवाल

रामनगर कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा गाइड के लिए संपन्न हुई लिखित परीक्षा में खुद परीक्षार्थियों ने सवाल उठाते हुए परीक्षा को रद करने के साथ पुन परीक्षा कराने की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 29 Oct 2020 06:38 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 02:48 AM (IST)
नेचर गाइड की लिखित परीक्षा पर परीक्षार्थी ने ही उठाए सवाल
नेचर गाइड की लिखित परीक्षा पर परीक्षार्थी ने ही उठाए सवाल

संस, रामनगर : कार्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा गाइड के लिए संपन्न हुई लिखित परीक्षा में खुद परीक्षार्थियों ने सवाल उठाते हुए परीक्षा को रद करने के साथ पुन: परीक्षा कराने की मांग की है।

28 अक्टूबर को सीटीआर प्रशासन ने नेचर गाइड की परीक्षा संपन्न कराई थी। जिसमें पचास पदों के लिए 488 लोगों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 386 युवकों एवं 102 महिलाओं ने परीक्षा दी थी। कार्बेट पार्क निदेशक को भेजे पत्र में ग्राम सावल्दे पश्चिम निवासी परीक्षार्थी अंजली जोशी ने प्रश्नपत्र में कई बाते त्रूटिपूर्ण बताते हुए परीक्षा रद कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग की है। उधर सीटीआर के निदेशक राहुल का कहना है कि अभी शिकायती पत्र उन्हें नहीं मिला है, लेकिन जो भी आपत्ति लगाई है उसका निराकरण किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी