चालक के दिल्ली से लौटने पर हिसार की थमा दी बस, अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल

सप्ताह भर पहले हरिद्वार में हुए बस हादसे में एक चालक को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। उसके बावजूद अफसरों द्वारा बगैर रेस्ट स्टाफ को लंबे रूट पर भेजना कई सवाल खड़े करता है। वहीं दबाव में दोबारा भेजे जाने वाले चालक एजेंसी से नियुक्ति वाले होते हैं।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 14 Jan 2021 11:34 PM (IST) Updated:Thu, 14 Jan 2021 11:34 PM (IST)
चालक के दिल्ली से लौटने पर हिसार की थमा दी बस, अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल
काठगोदाम डिपो में तैनात सुशील नाम का चालक गुरुवार सुबह दिल्ली से वापस लौटा था।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : रोडवेज के काठगोदाम डिपो की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। दिल्ली से लौटे चालक को रात में हिसार रूट की बस में भेज दिया। बस स्टेशन पर यात्रियों के हंगामा करने पर अफसरों को दूसरा चालक भेजना पड़ा। सप्ताह भर पहले हरिद्वार में हुए बस हादसे में एक चालक को अपनी जान तक गंवानी पड़ी थी। उसके बावजूद अफसरों द्वारा बगैर रेस्ट स्टाफ को लंबे रूट पर भेजना कई सवाल खड़े करता है। वहीं, मजबूरी व दबाव में दोबारा स्टेयङ्क्षरग थामने वाले चालक एजेंसी से नियुक्ति वाले होते हैं। जिन्हें किमी के हिसाब से परिवहन निगम भुगतान करता है।

जानकारी के मुताबिक काठगोदाम डिपो में तैनात सुशील नाम का चालक गुरुवार सुबह दिल्ली से वापस लौटा था। जबकि निगम का दावा है कि वह बुधवार देर रात वापस आ गया था। गुरुवार रात उसे आठ बजे वाली बस लेकर हरियाणा के हिसार जाना था। वर्कशाप से बस लेकर बस अड्डे पहुंचने पर जब सवारियों को इस बात का पता चला तो उन्होंने विरोध शुरू कर दिया। कहा कि यात्रियों की जान खतरे में डाली जा रही है। थोड़ी देर में मामला एआरएम व आरएम तक पहुंच गया। जिसके बाद दूसरे चालक को बस में भेजा गया। वहीं, अन्य कर्मचारी भी मामले को लेकर अफसरों की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहे हैं।

chat bot
आपका साथी