चरस तस्करी में सरगना पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी को चम्पावत पहुंची टीम, ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से है लापता

Policemen in Drug Smuggling मामले में चम्पावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फत्र्याल का मुख्य सरगना होने का नाम सामने आने पर पुलिस जांच में जुट गई। जांच में अब तक पता चला कि पुलिस प्रदीप वर्दी की आड़ में यूएस नगर समेत अन्य इलाकों में तस्करी करता था।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 14 Jun 2021 09:20 PM (IST) Updated:Mon, 14 Jun 2021 09:20 PM (IST)
चरस तस्करी में सरगना पुलिसकर्मी की गिरफ्तारी को चम्पावत पहुंची टीम, ड्यूटी ज्वाइन करने के बाद से है लापता
टीम ने दिन भर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जवान के घर विशुंग जाकर भी जांच की।

जागरण संवाददाता, चम्पावत : नशे के कारोबार में शामिल मुख्य सरगना पुलिस कर्मी की गिरफ्तारी को लेकर किच्दा ऊधम सिंह नगर से टीम सोमवार को चम्पावत पहुंच गई। टीम ने गायब पुलिस कर्मी की काफी जगह तलाश की लेकिन आरोपित सरगना पुलिस जवान नहीं मिला। हालांकि टीम ने दिन भर सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ जवान के घर विशुंग जाकर भी जांच की। खबर लिखे जाने तक टीम चम्पावत में ही रूकी हुई है और आरोपित की तलाश में जुटी हुई है।

बीती 12 जून को चम्पावत जिले के रहने वाले व पिथौरागढ़ जनपद में तैनात दो सिपाहियों के साथ चार लोगों को यूएस नगर के किच्छा में आठ किलो चरस के साथ किच्छा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। दोनों सिपाही मूल रूप से चम्पावत जिले के ही निवासी हैं। मामले में चम्पावत कोतवाली में तैनात सिपाही प्रदीप फत्र्याल का मुख्य सरगना होने का नाम सामने आने पर पुलिस जांच में जुट गई। जांच में अब तक पता चला कि पुलिस जवान प्रदीप वर्दी की आड़ में चम्पावत से सस्ते दामों में चरस खरीदकर यूएस नगर समेत अन्य इलाकों में तस्करी करता था। इसको लेकर किच्छा पुलिस को काफी साक्ष्य भी मिले हैं।

यूएस नगर एसएसपी दलीप सिंह कुंवर के निर्देश पर मंगलवार को किच्छा कलकत्ता चौकी इंचार्ज कैलाश चंद्र नगरकोटी दो सिपाहियों के साथ चम्पावत पहुंचे हैं। चम्पावत कोतवाल धीरेंद्र कुमार ने बताया कि किच्छा से टीम चम्पावत पहुंच गई है। टीम ने सीसीटीवी फुटेज चेक करने के साथ जवान के घर विशुंग में भी जांच की। अन्य पुलिस कर्मियों से भी पूछताछ की है। आरोपित पुलिस जवान प्रदीप फत्र्याल ने शनिवार को ज्वाइन तो कर लिया था लेकिन ड्यूटी पर नहीं आया। वह ड्यूटी से गायब चल रही है। जवान का पता लगाया जा रहा है। खबर लिखे जाने तक टीम चम्पावत में ही प्रदीप की तलाश करने में जुटी हुई है। 

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी