पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने जिपं अध्यक्ष और मेयर को दिया ज्ञापन

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तराखंड के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षको ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और मेयर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मामले में कर्मचारियों की बात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 01:07 PM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 01:07 PM (IST)
पुरानी पेंशन बहाली को लेकर शिक्षकों ने जिपं अध्यक्ष और मेयर को दिया ज्ञापन
पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर श‍िक्षकों ने जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया को ज्ञापन सौंपा।

हल्द्वानी, जेएनएन : राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तराखंड के बैनर तले पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर शिक्षको ने मंगलवार को जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया और मेयर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मामले में कर्मचारियों की बात प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री तक पहुंचाने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड में पुरानी पेंशन बहाली राष्ट्रीय आंदोलन के बैनर तले एक अक्टूबर 2005 के बाद नियुक्त सभी अधिकारी-कर्मचारियों को पुरानी पेंशन देने की मांग की जा रही है। इसी क्रम में जगह-जगह आंदोलन चलाए जा रहे हैं। मंगलवार को मेयर व जिला पंचायत अध्यक्ष से मिलने पहुंचे शिक्षकों ने कहा कि नई पेंशन स्कीम कर्मचारी हित में ठीक नहीं है। उन्हें पुरानी पेंशन स्कीम का लाभ मिलना चाहिए।

इस मौके पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली मंच उत्तराखंड के जिला अध्यक्ष गोकुल सिंह मर्तोलिया, जिला मंत्री मदन सिंह बर्तवाल , उत्तराखण्ड राज्य प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला मंत्री डिकर सिंह पडियार, विजय गुरुरानी, शमशेर दिगारी, गोपाल बिष्ट, पूरन नयाल, हीरा बसानी, रितेश रैकवाल, अमित जोशी, हेम त्रिपाठी, गौरी शंकर कांडपाल, तरुण नौगाई आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी