Covid Vaccination In Nainital : नैनीताल में आज 16 हजार लोगों को वैक्‍सीनेट करने का लक्ष्य

Covid Vaccination In Nainital नैनीताल जिले में सोमवार को शुरू हुआ वृहद टीकाकरण अभियान अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गया। स्वास्थ्य विभाग ने 15 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था मगर 13 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 10:11 AM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 10:11 AM (IST)
Covid Vaccination In Nainital : नैनीताल में आज 16 हजार लोगों को वैक्‍सीनेट करने का लक्ष्य
Covid Vaccination In Nainital : नैनीताल में आज 16 हजार लोगों को वैक्‍सीनेट करने का लक्ष्य

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : Covid Vaccination In Nainital : नैनीताल जिले में सोमवार को शुरू हुआ वृहद टीकाकरण अभियान अपने लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गया। स्वास्थ्य विभाग ने 15 हजार से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा था, मगर 13 हजार लोगों को ही टीका लगाया जा सका। 22 जून को भी 16 हजार से अधिक का लक्ष्य रखा गया है। इसके साथ ही दोपहर 12 बजे से स्लॉट बुक किए जा सकेंगे।

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. अजय शर्मा ने बताया कि जिले में 59 वैक्सीनेशन केंद्र बनाए गए थे। सभी जगह वैक्सीन लगाने वालों का उत्साह दिखा। शहरी क्षेत्रों में संख्या अधिक रही। कई जगह दोबारा स्लॉट खोलने की मांग आई थी। हालांकि समय न होने के चलते ऐसा नहीं किया जा सका। वहीं 22 जून को भी 60 केंद्रों में 16,250 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वहीं नेशनल एसोसिएशन फॉर द ब्लाइंड गौलापार में 380 लोगों को टीका लगाया गया। स्वास्थ्य व प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया।

बनभूलपुरा में शनिवार को लगेगी वैक्सीन

बनभूलपुरा में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी जुट गए हैं। सोमवार को अधिकारियों ने बैठक कर धर्मगुरुओं व प्रमुख लोगों से वार्ता की। इसमें सभी ने वैक्सीन लगवाए जाने पर सहमति जताई। अब इस क्षेत्र में शनिवार को वैक्सीनेशन कराया जाएगा। ललित आर्य महिला इंटर कॉलेज में आयोजित बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने बताया कि क्षेत्र के प्रमुख लोग सभी को जागरूक करेंगे। बैठक में एसडीएम मनीष सिंह, तहसीलदार नीतेश डागर आदि शामिल रहे।

सांसद ने दो वैक्सीनेशन केंद्रों का किया निरीक्षण

सांसद अजय भट्ट ने सोमवार को एमबीपीजी कॉलेज व बरेली रोड स्थित लक्ष्मी शिशु मंदिर में बने वैक्सीनेशन केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों का मनोबल बढ़ाया। कहा कि 18 वर्ष से ऊपर के लोगों को निश्शुल्क टीका लगना शुरू हो गया है। सभी को इसका लाभ लेना चाहिए। इस दौरान जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट, पूर्व दर्जा मंत्री रेनू अधिकारी, अजय राजौर, सांसद प्रतिनिधि लक्ष्मण सिह खाती, मंडल नवीन पंत, विनीत अग्रवाल आदि थे।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी