तल्ला सूपी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, 27 ग्रामीण पाए गए पॉजिटिव

ग्राम तल्ला सूपी में कुछ दिन पूर्व स्वास्थ विभाग द्वारा 200 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया था जिसमें से 27 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद तल्ला सूपी गांव को पूरी तरह बैरिकेड लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 08:59 PM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 08:59 PM (IST)
तल्ला सूपी गांव कंटेनमेंट जोन घोषित, 27 ग्रामीण पाए गए पॉजिटिव
मालता को कंटेनमेंट जोन बनने की जरूरत है। जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है और शीघ्र घोषित किया जाएगा।

जागरण संवाददाता, बागेश्वर : थाना क्षेत्र कपकोट के ग्राम तल्ला सूपी में कुछ दिन पूर्व स्वास्थ विभाग द्वारा 200 लोगों का कोरोना सेंपल लिया गया था, जिसमें से 27 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद तल्ला सूपी गांव को पूरी तरह बैरिकेड लगाकर कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है।

थानाध्यक्ष कपकोट मदन लाल द्वारा तल्ला सूपी की क्षेत्रीय जनता को राच्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइन, कंटेनमेंट जोन के संबंध में जानकारी देते हुए कोविड संक्रमण के रोकथाम हेतु नियमों का पूर्ण रूप से पालन करने हेतु कहा गया। तहसील कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार ढूंगापाटली गांव में 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इस एरिया में 11 परिवार हैं, जिनकी संख्या 61 है।

इधर, मालता के ग्राम प्रधान गणेश रावत ने बताया कि कोरोना पॉजिटिव व संदिग्ध लोगों को गांव के स्कूल में ठहराया गया है। जिला पंचायत राज अधिकारी के अनुसार उनके भोजन की व्यवस्था चिकित्सकीय मीनू के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा राच्य वित्त की राशि से की जा रही है। ग्राम प्रधान के अनुरोध पर गत सप्ताह स्वास्थ्य विभाग ने गांव में कैंप लगाकर सैंपङ्क्षलग कार्य किया था। इनमें से 12 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इधर, उपजिलाधिकारी योगेंद्र ङ्क्षसह ने कहा कि मालता को कंटेनमेंट जोन बनने की जरूरत है। जिलाधिकारी को प्रस्ताव भेजा गया है और शीघ्र घोषित किया जाएगा।  

मोटर सर्विस सेंटर नहीं खुलने से दिक्कत

मोटर सर्विस सेंटर नहीं खुलने से दिक्कतें बढऩे लगी हैं। आवश्यकीय सेवा से जुड़े एंबुलेंस, सरकारी वाहन, जरूरी कार्य में लगे वाहनों को टायर बदलने के लिए भी मैकेनिक नहीं मिल रहे। सबसे अधिक दिक्कत टायर पंचर होने पर हो रही है। जगह-जगह गाड़ी खड़े होने लगी है, जिससे महामारी से जंग में लोगों को परेशानी हो रही है। एडीएम हेमंत वर्मा ने कहा कि जल्द इस पर निर्णय लिया जाएगा। यह भी आवश्यकीय सेवाओं में आता है।

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी