मनोविज्ञानियों से फोन पर लें तनाव मुक्त रहने के सुझाव, कालेज के प्राध्यापक व डॉक्टर देंगे परामर्श

कई लोग अपनी या अपनों की बीमारी के चलते मानसिक तनाव में है। ऐसे लोगों की मदद के लिए डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों और डॉक्टरों ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता समूह बनाया है। इसके तहत हेल्पिंग ऑफ पीपल विद एम्पैथी (होप) मुहिम की शुरूआत की गई है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Thu, 06 May 2021 07:20 AM (IST) Updated:Thu, 06 May 2021 07:20 AM (IST)
मनोविज्ञानियों से फोन पर लें तनाव मुक्त रहने के सुझाव, कालेज के प्राध्यापक व डॉक्टर देंगे परामर्श
फोन पर परामर्श प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दिया जाएगा।

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : कोरोना महामारी के चलते वर्तमान समय में उत्पन्न हुई कठिन चुनौतियों से लडऩा बेहद जरूरी है। इसके लिए मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का मजबूत होना अहम है। हालांकि, अब भी कई लोग अपनी या अपनों की बीमारी के चलते मानसिक तनाव में है। ऐसे लोगों की मदद के लिए डिग्री कॉलेजों के प्राध्यापकों और डॉक्टरों ने मानसिक स्वास्थ्य सहायता समूह बनाया है। इसके तहत 'हेल्पिंग ऑफ पीपल विद एम्पैथी' (होप) मुहिम की शुरूआत की गई है। मुहिम का लाभ लोग घर बैठे-बैठे मनोविज्ञानियों का नंबर डायल कर ले सकेंगे।

इन समस्याओं का होगा निदान

समूह का गठन करने वाली एमबीपीजी कॉलेज के मनोविज्ञान विभागाध्यक्ष डा. रश्मि पंत ने बताया कि फोन पर परामर्श प्रतिदिन सुबह 11:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक दिया जाएगा। इसमें चिंता, बेचैनी, डर आदि से संबंधित समस्याओं का निदान बताया जाएगा।

इनसे करें संपर्क

:सुबह 11 से दोपहर 12 बजे, डा. मेघना रावत (साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर, बेस अस्पताल हल्द्वानी) - 6395266944

: दोपहर 12 से दोपहर एक बजे, डा. विनीता कपूर (क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट एवं काउंसलर, समाधान मेंटल हेल्थ एंड काउंसलिंग सेंटर) - 9837056729

: दोपहर एक से दो बजे, डा. रेखा जोशी (असिस्टेंट प्रोफेसर, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी) - 9456345596

: दोपहर दो से तीन बजे, डा. रश्मि पंत (विभागाध्यक्ष मनोविज्ञान विभाग, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी) - 9411162527

: शाम तीन से चार बजे, डा. रंजीता जौहरी (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी) -  7895578198

: शाम चार से पांच बजे, डा. युवराज पंत (सीनियर क्लीनिकल साइकोलॉजिस्ट, एसटीएच हल्द्वानी) - 9897409707

: शाम पांच से छह बजे, डा. रेनू जलाल (असिस्टेंट प्रोफेसर, मनोविज्ञान विभाग एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी) - 9410936145

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी