एमएससी कंप्यूटर साइंस और भूगोल में लें दाखिला

एमबीपीजी कालेज में एमएससी कंप्यूटर साइंस और भूगोल में इस सत्र में दाखिला लिया जा सकेगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 28 Nov 2020 07:59 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2020 07:59 PM (IST)
एमएससी कंप्यूटर साइंस और भूगोल में लें दाखिला
एमएससी कंप्यूटर साइंस और भूगोल में लें दाखिला

जागरण संवाददाता, हल्द्वानी : एमबीपीजी कालेज में एमएससी कंप्यूटर साइंस और भूगोल में इस सत्र में दाखिला लिया जा सकेगा। दोनों विषयों को कुमाऊं विश्वविद्यालय से मंजूरी मिलने के बाद कालेज प्रशासन ने दाखिले की तैयारी शुरू कर दी है।

एमएससी में कंप्यूटर साइंस विषय शुरू करने के लिए कालेज प्रशासन की ओर से बीते वर्ष 14 नवंबर 2019 को कुमाऊं विश्वविद्यालय का प्रस्ताव भेजा गया था। जिसके बाद विवि की टीम कालेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंची थी। आठ नवंबर 2019 को कंप्यूटर साइंस विषय की स्वीकृति कालेज को दे दी गई थी। इसके लिए तत्कालीन उप कुलसचिव केआर भट्ट की ओर से कालेज प्रशासन को एक अनुमति पत्र भी भेजा गया था, लेकिन बीते साल इसमें दाखिले शुरू नहीं हो सके थे। हालांकि स्थिति स्पष्ट होने के बाद इस सत्र से 20 सीटों पर प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। इसके अलावा विद्यार्थियों की मांग के आधार पर कालेज प्रशासन ने एमएससी में भूगोल विषय शुरू करने की भी योजना बनाई। इसका भी प्रस्ताव पूर्व में विवि को भेज दिया गया था। शुक्रवार को विवि ने इस विषय के संचालन की मंजूरी कालेज को दे दी। इसमें भी इसी सत्र से प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। पैनल में अड़ंगा न बन जाएं दस कंप्यूटर

एमबीपीजी कालेज के दस कंप्यूटर एमएससी कंप्यूटर साइंस की इस साल की मान्यता पर अड़ंगा बन सकते हैं। दरअसल कोरोनाकाल में प्रशासन द्वारा लिए गए ये कंप्यूटर अब तक वापस ही नहीं किए गए हैं। जबकि, संबद्धता के लिए होने वाले पैनल में विभाग में कंप्यूटरों की उपलब्धता देखी जाएगी। प्रभारी प्राचार्य डा. बीआर पंत ने बताया कि इस संबंध में प्रशासन को रिमाइंडर भेजा गया है। स्नातक प्रथम वर्ष में दाखिले बंद

एमबीपीजी कालेज में बीए, बीएससी और बीकाम प्रथम वर्ष में दाखिला प्रक्रिया रोक दी गई है। प्रवेश प्रभारी डा. एसएन सिद्ध ने बताया कि सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। छूटे हुए छात्र-छात्राओं को भी कई बार मौका दिया जा चुका है। बताया कि अब स्नातकोत्तर कक्षाओं की प्रवेश प्रक्रिया शुरू की जाएगी। एमबीपीजी कालेज में फिर हंगामा, दबाव बनाने पहुंचे छात्रनेता

जासं, हल्द्वानी : एमबीपीजी कालेज में शनिवार को एक बार फिर हंगामा हो गया। छात्र को मास्क पहनने की नसीहत देने पर वह भड़क उठा और छात्र नेताओं को बुला लिया। इसके बाद प्राचार्य कक्ष में भी काफी देर तक गहमागहमी रही। हालांकि बाद में सभी छात्रनेताओं को शांत करा लिया गया था।

एमबीपीजी कालेज प्रशासन द्वारा छह छात्रों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद से कालेज पर छात्र नेताओं का दबाव बनने लगा है। कुछ दिनों तक छात्रों द्वारा माफी मांगने का सिलसिला जारी रहा। जब कालेज प्रशासन टस से मस न हुआ तो पुराने छात्रनेता दबाव बनाने कालेज आने लगे हैं। शनिवार दोपहर को भी कई वर्तमान और पुराने छात्रनेता प्रभारी प्राचार्य से वार्ता करने पहुंचे। इस बीच प्रवेश संबंधी किसी कार्य को लेकर एक छात्र प्रवेश प्रभारी डा. एसएन सिद्ध के पास पहुंचा। जहां डा. सिद्ध ने छात्र से मास्क पहनने को कहा तो मामला गरम हो गया। जमकर कहासुनी हुई। तैश में आए छात्र ने अन्य छात्रनेता मौके पर बुला लिए। इसके बाद मामला प्रभारी प्राचार्य के पास पहुंचा। यहां छात्रों ने प्रवेश प्रभारी पर अभद्रता का आरोप लगाना शुरू कर दिया। हालांकि, प्रभारी प्राचार्य छात्रों को समझाने में कामयाब रहे।

chat bot
आपका साथी