स्वामी देवी प्रसाद महाराज ने कहा, रामजन्‍मभूमि को लेकर आएगा सुप्रीम का सकारात्‍मक फैसला

मध्य प्रदेश के श्री शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद महाराज ने राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद जताई है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 11:30 AM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 11:30 AM (IST)
स्वामी देवी प्रसाद महाराज ने कहा, रामजन्‍मभूमि को लेकर आएगा सुप्रीम का सकारात्‍मक फैसला
स्वामी देवी प्रसाद महाराज ने कहा, रामजन्‍मभूमि को लेकर आएगा सुप्रीम का सकारात्‍मक फैसला

हल्द्वानी, जेएनएन : मध्य प्रदेश के श्री शारदा शक्तिपीठ मैहर के प्रधान पुजारी स्वामी देवी प्रसाद महाराज ने राम जन्मभूमि को लेकर सुप्रीम कोर्ट से सकारात्मक फैसला आने की उम्मीद जताई है। उन्होंने कहा कि अयोध्या मामले में सरकार की धार्मिक आस्था दिखाई दे रही है। उम्मीद है फैसला व्यापक जनहित में आएगा।

रविवार को हल्द्वानी आए श्रीश्री 108 देवी प्रसाद महाराज ने केंद्र सरकार के कामकाज की सराहना की। वर्तमान परिस्थितियों पर उन्होंने कहा कि आज सत्य दबा हुआ है और असत्य का बोलबाला है। भौतिक संसाधनों की चाह में व्यक्ति अच्छे-बुरे को नहीं देख रहा है। इसके सुधार के लिए उन्होंने कहा कि व्यक्ति मानवता को तपस्या और प्रेम को पंथ समझे। अपने संदेश में उन्होंने कहा कि मनुष्य को पहले खुद को अच्छा बनाना चाहिए, फिर दूसरों को सही राह पर आगे बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। इससे ही समाज में बदलाव आएगा। हल्द्वानी आने के प्रयोजन पर महाराज ने कहा, 'प्रेम से जो जहां ले जाता है, वहीं चले जाते हैं।' इससे पहले कारोबारी सुभाष गुप्ता व अजय गुप्ता के आवास पर भक्तों ने महाराज का फूलमाला पहनाकर व आरती उतारकर स्वागत किया। इस दौरान महाराज ने सितार बजाकर बंदऊं गुरु पद पदुम परागा.., शारदाम्बा तोरी आरती करूं मैं बार-बार.., तेरा सच्चा है दरबार.. आदि भजन सुनाए। महाराज सोमवार को लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

chat bot
आपका साथी