इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए पिथौरागढ़ के सुंदर का चयन

पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के कमद गांव निवासी होनहार खिलाड़ी सुंदर सिंह का इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। सुंदर के चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है। सुंदर शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट के स्नातक का छात्र है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 04:55 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 04:55 PM (IST)
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए पिथौरागढ़ के सुंदर का चयन
इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स के लिए पिथौरागढ़ के सुंदर का चयन

पिथौरागढ़, जागरण संवाददाता : पिथौरागढ़ जिले के गंगोलीहाट तहसील के कमद गांव निवासी होनहार खिलाड़ी सुंदर सिंह का इंडो-नेपाल अंतरराष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। सुंदर के चयन होने से गांव में खुशी का माहौल है। शहीद पवन सिंह सुगड़ा राजकीय महाविद्यालय गंगोलीहाट के स्नातक का छात्र सुंदर ने देहरादून में आयोजित चतुर्थ राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैंपियनशिप प्रतियोगिता में ऊंची कूद में रिकार्ड बनाते हुए गोल्ड मैडल जीता । वहीं लंबी कूद में भी प्रदेश के लिए दो गोल्ड मैडल जीते। सुंदर के कोच हिमांशु जोशी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अब सुंदर आगामी 29 अप्रैल से एक मई तक होने वाली इंडो नेपाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेगा।  

जोशी ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सुंदर लंबी कूद, ऊंची कूद व चार सौ मीटर की दौड़ में प्रतिभाग करेगा। सुंदर ने बताया कि प्रतियोगिता में पूरे दमखम के साथ प्रदर्शन कर वह देश के लिए गोल्ड जीतने का प्रयास करेगा। तहसील क्षेत्र के युवक का अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर क्षेत्र के समाज सेवी  अध्यक्ष हिमालयन ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह बिष्ट, रामलीला कमेटी महाकाली दरबार के अध्यक्ष हेमराज बिष्ट, हरगोविंद रावल, पूरन सिंह परगाई,  मदन सिंह सौन, शालिनी परगाई , हेमा परगाई सहित कमद के ग्रामीणों ने बधाई दी है। खिलाड़ी सुंंदर गरीब परिवार से है। उसके पिता का ककुछ वर्षो पूर्व निधन हो गया था। मां बसंती देवी कृषि कार्य कर सुंदर को पढ़ रही है। सुंदर की इस उपलब्धि से महाविद्यालय परिवार में भी खुशी का माहौल है

Uttarakhand Flood Disaster: चमोली हादसे से संबंधित सभी सामग्री पढ़ने के लिए क्लिक करें

chat bot
आपका साथी