घर में बैठा युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया, अस्पतालों में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

संदिग्ध हालात में गदरपुर निवासी युवक की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

By Skand ShuklaEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:09 PM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:09 PM (IST)
घर में बैठा युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया, अस्पतालों में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया
घर में बैठा युवक अचानक गिरकर बेहोश हो गया, अस्पतालों में चिकित्सकों ने मृत घोषित किया

रुद्रपुर, जेएनएन : संदिग्ध हालात में गदरपुर निवासी युवक की मौत हो गई। इसका पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची सिडकुल पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

गदरपुर, केवलगंज निवासी 20 वर्षीय राजकुमार पुत्र सीताराम मेहनत मजदूरी करता था। मंगलवार सुबह वह घर में ही बैठा था। इसी बीच वह बेहोश होकर जमीन पर गिर गया। यह देख उसका बड़ा भाई मुकेश ने उसे संभाला और गदरपुर स्थित अस्पताल ले गया। उसकी हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे रुद्रपुर जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया था। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

सूचना पर सिडकुल चौकी के एसआई राजेन्द्र कुमार पुलिस कर्मियों के साथ पहुंचे और जानकारी ली, साथ ही शव पोस्टमार्टम को भेज दिया। एसआई राजेन्द्र कुमार ने बताया कि मृतक के पिता की पूर्व में मौत हो चुकी है। वह 6 भाई बहनों में चौथे नंबर का था। बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी।

यह भी पढ़ें 

काशीपुर में युवती की मौत के बाद सरकारी अस्पताल की इमरजेंसी सील, काेरोना रिपोर्ट का इंतजार 

chat bot
आपका साथी