देवीधुरा कालेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया धरना-प्रदर्शन

160 छात्र छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम आया है। कई छात्र छात्रा लिस्ट में नाम आने से वंचित रह गए है। इस कारण क्षेत्र के गरीब व संसाधन हीन छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र दौड़ लगानी पड़ रही है।

By Prashant MishraEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 08:05 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:05 PM (IST)
देवीधुरा कालेज में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने किया धरना-प्रदर्शन
चार दिन पूर्व समस्या को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई।

जागरण संवाददाता, लोहाघाट (चम्पावत) : देवीधुरा महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने बीए प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश हेतु सीटें बढ़ाए जाने की मांग को लेकर सोमवार को महाविद्यालय के मुख्य गेट में धरना प्रदर्शन किया। चेतावनी दी कि जब तक मांगे नहीं मानी जाएगी धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। छात्रसंघ महासचिव चेतन चम्याल ने कहा कि देवीधुरा महाविद्यालय अल्मोड़ा और नैनीताल जिले से लगा हुआ एक मात्र कालेज  है। ग्रामीण क्षेत्रों के छात्र छात्राओं ने बीए प्रथम सेमेस्टर के लिए आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया था। जिसमें 160 छात्र छात्राओं का मेरिट लिस्ट में नाम आया है। कई छात्र छात्रा लिस्ट में नाम आने से वंचित रह गए है। इस कारण क्षेत्र के गरीब व संसाधन हीन छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए अन्यत्र दौड़ लगानी पड़ रही है। छात्र छात्राओं ने चार दिन पूर्व समस्या को लेकर कुलपति को ज्ञापन भेजा अभी तक कोई कार्रवाई नही की गई। कहा शीघ्र सीटें नही बढ़ाई गई तो छात्र छात्रा आमरण अनशन व भूख हड़ताड़ के लिए बाध्य होंगे। इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश सिंह मेहरा, पंकज कुमार, पवन लमगडिय़ा, हिमांशु जोशी, सुदीप चम्याल, धीरज बिष्ट, सचिन जोशी, देवेंद्र भट्ट, हिमांशु मेहरा, सुनीता, दीपा, गुडिया, देवकी आदि मौजूद रहे।

लोहाघाट को नपा बनाए जाने पर विधायक का हुआ स्वागत

लोहाघाट : नगर पंचायत को नगर पालिका परिषद बनाए जाने पर सोमवार को नगर पंचायत बारात घर में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विधायक पूरन सिंह फत्र्याल का फूल मालाओं के साथ भव्य स्वागत किया। नगर पंचायत अध्यक्ष गोविंद वर्मा की अध्यक्षता व पूर्व भाजपा जिला महामंत्री नवीन बोहरा के संचालन में सभासदों व नगर के लोगों ने विधायक का फूल मालाओं के साथ स्वागत करते राज्य सरकार और विधायक का आभार जताया। विधायक ने प्रदेश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि भाजपा सरकार विकास कार्यो में कोई कसर नही छोड़ रही है। नगर पालिका परिषद बनने से क्षेत्र का विकास होगा, लोगों को पहले से बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।  उन्होंने केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लोगों और भाजपा कार्यकर्ताओं  से आगामी विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर भाजपा को मजबूत करने की अपील की।

जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय ने नगर पालिका परिषद बनाए जाने पर प्रदेश की धामी सरकार व विधायक का आभार जताया। कहा नगर पालिका परिषद बनने से मूलभूत समस्याओं का निराकरण होगा। इस दौरान ईओ कमल कुमार, पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष लता वर्मा, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष निर्मला अधिकारी किरन पुनेठा, सभासद भुवन बहादुर, दीपक शाह, राजकिशोर शाह, दीपा गोस्वामी, मीना ढेक, बीना कनौजिया आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी